भक्तों की भक्ति से प्रसन्न होकर भगवान ने लिए अनेक अवतार : रंजना साहू

 


ग्राम कुरमातराई में श्रीमद्भागवत कथा महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह में कथा श्रवण करने पहुंची विधायक रंजना साहू


धमतरी।श्रीकृष्ण चंद्र भगवान की असीम कृपा से ग्राम कुरमातराई में स्व महेंद्र कुमार साहू की स्मृति में तरवरिहा परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भगताचार्य अखिलेश महाराज के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण, भगवान श्रीराम, श्री हरि विष्णु, भगवान शिव सहित अनेक देवी देवताओं के विभिन्न कथाओं का वर्णन कर रहे हैं। इस पावन अवसर के चतुर्थ दिवस पर क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करने पहुंचीं। सर्वप्रथम व्यासपीठ का आशीर्वाद लेकर लिए, भगवताचार्य के द्वारा भक्त प्रहलाद चरित्र एवं अजामील कथा का वर्णन अपने मुखारविंद से कर रहे थे।


 कथा श्रवण करने के उपरांत विधायक रंजना साहू ने समस्त श्रोता जनों से कहां की भक्तों की भक्ति से भगवान ने अनेक अवतार लिए है, श्री हरि विष्णु के अनन्य भक्तों में भक्त प्रहलाद का विशेष स्थान है और उनके अनन्य भक्त थे, जिन्होंने अपनी भक्ति  के द्वारा भगवान श्रीहरि विष्णु को पाया है। इस सृष्टि में कहा गया है कि भक्त और भगवान की प्रेम स्नेह और मिलन का पल वंदनीय हुआ है। विधायक ने आगे कहा कि कथा सुनने से परिवार में सुख समृद्धि बनी रहती है, और अंत में मोक्ष की प्राप्ति होती है। जिस गांव व शहर में भागवत कथा होती है वहां सदैव सुख, शांति बनी रहती है और विपत्तियां स्वत: ही दूर हो जाती हैं। श्रीमद्भागवत कथा महापुराण सुनने बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने