भय,आतंक,भ्रष्टाचार और अपराध से भरा रहा है कांग्रेस सरकार का चार वर्षीय कालखंड : रंजना साहू


विधायक ने छत्तीसगढ़ में गुंडाराज,माफियाराज की नींव रखने का कांग्रेस सरकार पर लगाया आरोप


धमतरी।प्रदेश की सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर शनिवार को कांग्रेस गौरव दिवस के रूप में मना रही है वहीं भारतीय जनता पार्टी इसे जनता का अपमानित करने जैसा बता रही है,।धमतरी विधायक रंजना साहू ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा इस सरकार ने सुंदर और शांत प्रदेश में माफियाराज, गुंडाराज और भ्रष्टाचार जैसी अमानवीय कृत्यों की नींव रखी है,भय और आतंक का वातावरण आज पूरे प्रदेश में है लगातार लूट,मारपीट,हत्या जैसी घटनाएं हो रही हैं अपराधियों के हौसले दिन ब दिन बुलंद होते जा रहे हैं इन सब को संरक्षण देने वाली राज्य सरकार किस बात का गौरव मना रही है। 


श्रीमती साहू ने कहा आख़िर किस चीज़ का गौरव और जश्न मना रही है कांग्रेस पार्टी क्या महिलाओं से रेडी टू इट के संचालन का कार्य छीनने का यह जश्न है क्या युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगने का हक है,क्या शराबबंदी के वादे का पूरा ना करने का यह जश्न है,यदि कांग्रेस पार्टी अपने कुशासन को गौरव और जश्न के रूप में मना रही है तो वह जनता का अपमान कर रही है।यदि हम उनके चार वर्ष के कार्यकाल को देखें तो उपलब्धि के नाम पर  शून्य है।चुनाव से पूर्व इन्होंने शराबबंदी करने का वादा गंगाजल हाथ में लेकर किया था वही शराब के लगातार नए ठेके खोल रहे हैं और लॉकडाउन के दौरान शराब को घर घर तक पहुंचा कर होम डिलीवरी का काम इन्होंने किया है।वादाखिलाफी इनकी सरकार का एजेंडा है,अल्पकालिक ऋण को छोड़कर किसान का एक भी पैसे का कर्ज माफ नहीं हुआ,बेरोजगारी भत्ता देने से मुकर गए,किसान और वृद्ध पेंशन नहीं मिल रही,अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण नहीं हुआ एक भी वादा इन्होंने पूरा नहीं किया और उसी बात का जश्न राज्य सरकार और उनकी पार्टी मना रही है।


केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण परिवारों को जल प्रदाय करने हेतु लक्ष्य रखा गया जो 2022 तक पूर्ण होना था वह कार्य भी अभी तक पूरा नहीं हुआ।आज जनता पूछती है कि इस सरकार ने चार वर्ष में नई सड़कें,नए स्टेडियम,लाइब्रेरी क्यों नहीं बनाई,पुरानी बनी हुई चीज़ें जर्जर हालत में क्यों है सरकार मेंटेनेंस करने में क्यों असफल है,राज्य सरकार ने ऐसा कोई भी काम नहीं किया जिससे छत्तीसगढ़ गौरवान्वित हो,इस सरकार के कारनामे तो छत्तीसगढ़ को 17 दिसंबर की काला दिवस मनाने मजबूर कर रहे हैं।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने