दानीटोला वार्ड एवं रिसाईपारा वार्ड में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा महापुराण का श्रवण करने पहुंची विधायक
धमतरी ।दानीटोला वार्ड में आयोजित महापुराण यज्ञ में अद्भुत संगीतमय प्रस्तुति के साथ श्रीकृष्ण जन्म की गाथा सुनने का अवसर का लाभ विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने उठाया। साथ ही रिसाईपारा वार्ड में दंतेश्वरी मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा महापुराण का श्रवण कर व्यासपीठ का आशीर्वाद लिया। विधायक ने कहा कि भागवत कथा सुनने से मानवीय जीवन में चित्त की शुद्धि प्राप्ति होती है, क्योंकि कथा श्रवण करते समय भक्ति रूपी ज्ञान की प्राप्ति होती है। भगवान श्रीकृष्ण की लीलाएं मानव जीवन को आनंदित कर देती है उनको अपने जीवन में सदैव आनंद पूर्वक ग्रहण करना चाहिए। यज्ञ पाठ जप तप संपूर्ण जीवन में मानव जाति को अवश्य करनी चाहिए।
विधायक ने कहा कि मानव जीवन में संतोष से बढ़कर कोई धन नहीं है, बहुमूल्य जीवन के अंतर्गत हम कितना भी धनसंपदा एकत्रित कर ले अगर मन को शांति नहीं है मन में संतोष नहीं है तो वह धन सम्पत्ति किसी काम का नहीं है, इसलिए भगवान का स्मरण करने के लिए हमें कुछ पल अपने जीवन को आत्मसात करने के लिए प्रभु का स्मरण करने के लिए निकालना चाहिए। विधायक के साथ श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू, स्वच्छता प्रमुख शिवदत्त उपाध्याय, भाजपा वरिष्ठ ज्ञानिक रामटेके, लीलाराम वैद्य, अजय देशलहरे, ममता सिन्हा, रितिका यादव, रेशमा शेख, ऊषा कौशिक, रुपा नामदेव सहित बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें