अस्पतालों में भीड़ कम करने व अच्छी स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने खुल रहा हमर क्लीनिक: विजय देवांगन

 


गोकुलपुर वार्ड में लोगों को स्वास्थ्य जांच की सुविधा देने हमर क्लिनिक खुलेगा,महापौर के हाथो हुआ भूमिपूजन


धमतरी।छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के चार साल पूरे हो गए। स्वास्थ्य के क्षेत्र में आम नागरिकों को अच्छी सुविधा देने 'हमर क्लीनिक' योजना शुरू की गई है।इसी क्रम में गोकुलपुर वार्ड में लोगों को स्वास्थ्य जांच की सुविधा देने हमर क्लिनिक खुलेगा। एमआईसी सदस्य,पार्षदों,वार्ड नागरिकों द्वारा हमर क्लिनिक की विधिवत पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया। रहवासियों को अलग-अलग तरह की बीमारियाें का इलाज कराने में आसानी होगी।

 महापौर विजय देवांगन ने बताया कि हमर क्लीनिक खुल जाने से जिला अस्पतालों में OPD की भीड़ कम होगी,वहीं लोगों को घर के नजदीक ही स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। मौसमी सर्दी, खांसी, बुखार सहित अन्य छोटी बीमारियों के इलाज में लोगों को राहत मिलेगा,आसपास के रहने वाले वार्ड सैकड़ों परिवारों को इलाज कराने अब दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत  हमर क्लिनिक खुल रहा है।

आगे कहा कि हमर क्लिनिक में 2 शिफ्ट में एमबीबीएस डॉक्टर ओपीडी में बैठेंगे। एक पैथालाजी लैब रहेगा, जिसमें खून की अलग-अलग तरह की जांच, पेशाब की जांच होगी। यहां 46 तरह की दवाइयां उपलब्ध रहेंगी, जिसमें शुगर व बीपी की दवा भी शामिल है। हमर क्लिनिक में मरीजों के लिए ओपीडी से लेकर दवाइयां नि:शुल्क दी जाएंगी।


भूमिपूजन के अवसर पर ये रहे उपस्थित

एमआईसी सदस्य केंद्र कुमार पेंदरिया,राजेश पांडे,कमलेश सोनकर,पार्षद सविता तोमन कंवर,ममता शर्मा,नीलू पवार,वार्डवासी मनराखन सिन्हा, श्रीराम यादव,वेदराम यादव,सरजू साहू,नेहरू यादव,देवलाल साहू, अंशु यादव,सुरेश राजपूत,रामेश्वर साहू,राधाबाई यादव,उमा यादव, चंदाबाई साहू,कांति यादव, सुखिया बाई,कमलाबाई,द्रोपति रंभा,सुलोचना,अनीता,कुंती बाई, सहित वार्डवासी उपस्थित थे।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने