धमतरी।देहली पब्लिक स्कूल धमतरी में क्रिसमस पर विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छात्रों ने सेंटा क्लॉज की वेशभूषा में नृत्य, गीत गायन,ट्री सज्जा आदि गतिविधियों को पेश कर प्रतिभा दिखाई। इसी कड़ी में छात्रों को विद्यालय के निकट स्थित गौशाला में भ्रमण हेतु ले जाया गया जिसके तहत छात्रों को गाय की उपयोगिता बायो गैस, गाय के गोबर से बनने वाली खाद आदि के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के समापन के दौरान भारत के पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर विद्यालय के कक्षा 5 वीं की छात्रा आर्ना त्रिवेदी ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में उनकी लोकप्रियता के बारे में बताया एवं उनकी कविता कदम मिलाकर चलना का वाचन किया। विद्यालय के प्राचार्य दिलीप कुमार दत्ता ने कहा की विद्यालय में समय समय पर इसी प्रकार कार्यक्रमों को अयोजन होता रहेगा जिससे छात्र एवं छात्राओं का सर्वांगीण विकास किया जा सके। इस अवसर पर विद्यालय के डयरेक्टर धीरज अग्रवाल एवं निधि अग्रवाल कार्यक्रम प्रभारी संजना सिंग विद्यालय के वरिष्ट शिक्षक रोहित कुमार, वेदप्रकाश साहू, इन्द्रजीत साहू भी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें