पीजी कॉलेज रोड जोधापुर वार्ड का मामला
भूपेंद्र साहू
धमतरी। नगर निगम क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग का कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है। कड़ी कार्यवाही नहीं होने से इन लोगों के हौसले बुलंद है। पीजी कॉलेज रोड में ऐसे ही अवैध प्लॉटिंग पर गुरुवार को नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए मुरूम जप्त किया।
धमतरी क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग का कारोबार कोई नया नहीं है। बीच-बीच में कार्रवाई होने के बावजूद यह कारोबार धीरे-धीरे जारी है। पीजी कॉलेज रोड में लगभग साढ़े तीन एकड़ में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी, जिस पर नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए मुरूम जप्त किया। सब इंजीनियर कामता नागेंद्र ने बताया कि जोधपुर वार्ड में 1.394 हेक्टेयर जमीन पर मुकेश कुमार, दिनेश और मनीष प्लॉटिंग कर रहे थे। 8 दिसंबर को उन्हें नोटिस जारी किया गया था।जवाब नहीं मिलने पर 23 दिसंबर को कार्रवाई की गई है। मुरूम जप्त किया गया, बहुत जल्द यहां पर सूचना बोर्ड भी लगाया जाएगा ताकि रजिस्ट्री ना कराएं। कार्यवाही में राजस्व अधिकारी निखिल चंद्राकर,उप अभियंता कामता नागेंद्र, नमिता नागवंशी हेमंत नेताम,रोशन लोंढे, सुनील सालुंके सहित उनकी टीम मौजूद थी।
एक टिप्पणी भेजें