स्वस्थ समाज की दिशा में मितानिन की कर्तव्यनिष्ठा अविस्मरणीय है - रंजना साहू
ब्रम्हाकुमारी बहनें गरिमा दीदी एवं दिव्या दीदी ने कहा स्वस्थ और सुंदर समाज के निर्माण में महिलाओं ने सदैव अपना अतुलनीय योगदान दिया है
धमतरी।समाज को स्वास्थ्यगत रूप से कुशल बनाने मितानिन का अहम योगदान है जिसे इस समाज ने मित्र की भी संज्ञा दी है,अपने दायित्व क्षेत्र को कैसे स्वस्थ्य रखा जाए इन सब की पूरी चिंता मितानिन बहनें करती हैं लोगों को बीमार नवजात, टीबी, पीलिया, कुपोषण, कृमि, गर्भवती, शिशुवती, गर्भवती पंजीयन, प्रसव पूर्व जांच, संस्थागत प्रसव सहित स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना सहित अन्य कार्यों को भी निस्वार्थ भाव से करती हैं।उन सभी की सेवा को नमन करने विधायक रंजना साहू द्वारा वृहद मितानिन सम्मान कार्यक्रम आमंत्रण हैरिटेज रुद्री में रखा गया। जहां 600 से अधिक मितानिनों का सम्मान किया गया एवं विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा की दिशा में कार्य करने वाली महिलाओं का भी सम्मान किया गया। सभी को साड़ी वितरण भी किया गया।
सम्मान कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक रंजना डिपेंद्र साहू,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सरला कोसरिया एवं ब्रम्हाकुमारी गरिमा बहन एवं दिव्या बहन ने सर्वप्रथम उपस्थित माताओं बहनों को संबोधित किया।विधायक श्रीमती रंजना डिपेंद्र साहू ने कहा प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य का ख्याल रखना और बेहतर बनाने में हमारी मितानिन बहनों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।राज्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो प्रगति हासिल की है वह मितानिन बहनों के बिना संभव नहीं होती,कोरोना काल के समय भी हमने देखा मितानिन बहनों ने गाँव गाँव जाकर दवाई वितरण एवं टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने जो अथक प्रयास किया था वह सराहनीय है।स्वस्थ समाज बनाने की दिशा में मितानिन की कर्तव्यनिष्ठा अविस्मरणीय है,मितानिन दीदियों के संघर्ष,साहस और सहयोग को नमन है।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सरला कोसरिया ने कहा छत्तीसगढ़ में 'मितानिन' बहनें बहुत बेहतरीन ढंग से ग्रामीण स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवा दे रही हैं। 'मितानिन' हमेशा आगे आकर काम करती हैं,यही मितानिन गाँव में स्वास्थ्य एवं जागरूकता की दृष्टि से बेहत्तर कार्य कर रही है। गर्भवती माताओं को समुचित व बेहत्तर स्वास्थ्य व उपचार में अपना अमूल्य योगदान दे रही हैं जो समाज के बेहत्तरी के लिए अमूल्य कृति है। वहीं ब्रम्हाकुमारी गरिमा बहन एवं दिव्या बहन ने कहा स्वस्थ और सुंदर समाज के निर्माण में महिलाओं ने सदैव अपना अतुलनीय योगदान दिया है,नारियों का सम्मान समृद्ध समाज का निर्माण करता है।
इसके साथ साथ श्रीदेवी चौबे, अर्चना चौबे, कामनी कौशिक, पार्वती वाधवानी, बिथिका विश्वास, अनीता राजपुरिया, सरिता नाहर, काजल मुंजवानी, वंदना साहू, उषा गुप्ता, शकुन कश्यप, देव श्री जोशी, डॉ नेहा, लक्ष्मी सोनी, डॉ रागिनी ठाकुर, अंजना रणसिंह, सुमिता पंजवानी, स्वर्ण कौर भाभरा, खिलेश्वरी किरण, सरला जैन, डॉ स्मिता गुप्ता, बरखा शर्मा, स्मिता राजपूत, शकुन साहू, डॉ मंजू गुप्ता, माधवी शर्मा, कन्या स्कूल प्रिंसिपल बी मैथ्यू, अनीता मैडम ने अपने विचार साझा किए।इसी बीच मितानिनों ने भी अपने विचार साझा किये।
कार्यक्रम सफल बनाने में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के साथ दमयंती साहू, धनेश्वरी साहू, जागेश्वरी साहू, रुकमणी सोनकर, रितिका यादव, रेशमा सेख, पवित्रा दीवान, अनीता यादव, सीमा चौबे, रितु साहू, लता सोनी, रूपा नामदेव, नीलू रजक, ज्योति साहू, चंद्रकला पटेल, ममता सिन्हा, सुशीला तिवारी, लता अवनेन्द्र साहू, संगीता जगताप, पूर्णिमा साहू गुंजा साहू, गायत्री सोनी सहित बड़ी संख्या मातृशक्ति ने अपना सहयोग दिया।
एक टिप्पणी भेजें