धमतरी।गुजरात परिभ्रमण योजना के आठवें दिन सभी बच्चों ने प्रीतेश गाँधी प्रदेश अध्यक्ष सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी से मुलाकात किये। इस दौरान सभी बच्चों ने अपना अनुभव साझा किया एवं एनआर गुजराती फाउंडेशन गांधीनगर गुजरात एवं गुजरात सरकार के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रीतेश गाँधी ने हर्ष संघवी को छत्तीसगढ़ बस्तर के विश्व प्रसिद्द ढोकरा आर्ट से निर्मित नंदी की प्रतिमा भेंट की । सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ एवं एन.आर. गुजराती एसोसिएशन छत्तीसगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के बिलासपुर , जगदलपुर , राजिम , महासमुंद, दुर्ग, धमतरी, रायपुर, कोंडागांव सहित विभिन्न शहरों के बच्चों को गुजरात सरकार द्वारा चलाए जा रहे गुजरात परिभ्रमण योजना के तहत 10 दिवसीय प्रवास पर भेजा गया है।
गुजरात परिभ्रमण योजना के तहत से सभी बच्चे गुजरात राज्य की संस्कृति, औद्योगिक प्रगति, अहम योजनाओं, शिक्षा-ऊर्जा, पर्यटन व ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा कर जानकारी अर्जित की है।गुजरात परिभ्रमण योजना के दौरान गृहमंत्री हर्ष संघवी से दिलीप काचा उपाध्यक्ष श्री गुजराती समाज रायपुर, बिलासपुर - संजना पाठक, मुस्कान पोपट , जगदलपुर - भव्या राजपुरिया, राघव हेमानी , राजिम - मेहुल नथवानी, रूपल नथवानी, महासमुंद - गीतेश सरवैया, नीरज राय राठौड़, धमतरी यश कोठारी, प्रीत फौजदार, दर्शन भानुशाली, कोंडागांव धवल गांधी, रायपुर मोहित शाह, प्रियंका गोहिल, निलेश पटेल, खुश पटेल, प्रतीक पटेल, ध्रुव पटेल, राहुल पटेल, पार्थ पटेल, आशीष पटेल, शुभम पटेल, भव्यदिप राठौड़ एवं समाज की तरफ़ से परिजन में मुकेश टाँक , भावना टाँक ने मुलाकात की।
प्रीतेश गांधी प्रदेश अध्यक्ष सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों के 25 छात्र-छात्राएं एवं 2 परिजन गुजरात परिभ्रमण में 10 दिन के लिए आए हुए है. परिभ्रमण में बी.बी.ए, बी.कॉम., एम.बी.ए., सीए, एमएससी माइक्रोबैलाजी, होटल मैनेजमेंट, फार्मेसी अध्ययन कर रहे विद्यार्थी प्रमुख रूप से शामिल है. ये सभी छात्र-छात्राएं 10 दिन तक गुजरात में रहकर गुजरात राज्य की संस्कृति, औद्योगिक प्रगति, अहम योजनाओं, शिक्षा-ऊर्जा, पर्यटन व ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा कर जानकारी अर्जित की है।आज सभी बच्चों के साथ मिलकर गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।
एक टिप्पणी भेजें