भगवान राम के समान धैर्य को अपने चरित्र में उतारने का प्रयास करें:आनंद

 



श्यामतराई में राज्य स्तरीय रामायण प्रतियोगिता का आयोजन


धमतरी।ग्राम श्यामतराई में जनजागृति मानस समिति द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय रामायण प्रतियोगिता में माँ विंध्यवासिनी बिलाई माता मंदिर ट्रस्ट केग अध्यक्ष युवा नेता आनंद पवार ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता गौठान समिति के अध्यक्ष नरेश साहू ने की।विशिष्ट अतिथि के तौर पर युवा कांग्रेस विस अध्यक्ष हितेश गंगवीर एवं कांग्रेस आई टी सेल जिलाध्यक्ष तुषार जैस उपस्थित रहे।


युवा नेता आनंद पवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि पिछले सात वर्षो से यह आयोजन किया जा रहा है और हर साल उन्हें इस आयोजन में अपनी उपस्थिति देने का सौभाग्य मिल रहा है,सभी ग्रामवासियों द्वारा मिलकर भगवान श्री राम का यशगान करने की इस परंपरा के आप लोग अनवरत जारी रखे ऐसी मेरी प्रार्थना है,गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित इस महान ग्रन्थ जिसे उन्होंने राम चरित मानस का नाम दिया।इसके पीछे उनका यह उद्देश्य रहा कि भगवान राम का चरित्र जनसामान्य तक सरल भाषा में पहुँचे और वे उस चरित्र को धारण कर सकें, भगवान राम के चरित्र की सबसे बड़ी विशेषता है उनका धैर्य,उनके जीवन मे बहुत बार ऐसी परिस्थितियां बनी जो बेहद विचलित करने वाली थी लेकिन उन्होंने प्रत्येक परिस्थिति का धैर्यपूर्वक सामना करते हुए उसे स्वीकार किया।अपने राज्याभिषेक वाले दिन जब उन्हें अपने पिता से वनगमन का आदेश मिला तो उन्होंने उसे मुस्कुराते हुए स्वीकार कर लिया,रावण द्वारा उनकी पत्नी का हरण कर लेने के बाद भी उन्होंने रावण से वार्ता कर उसे समझाने के लिए अपने दूतों को भेजा।हम सब को भी चाहिए कि भगवान राम के उसी धैर्य को अपने चरित्र में उतारने का प्रयास करें।तब ही हम इस कार्यक्रम के साथ न्याय कर सकेंगे।

इस कार्यक्रम में जनजागृति मानस समिति के टीका राम साहू,शोभित मरकाम,नीलकंठ साहू,श्रीमती अस्तला मरकाम सरपंच, नरेश हिरवानी ,रिखीराम मरकाम, प्यारीराम साहू,पुराणिक मरकाम,राजाराम साहू,बालक राम साहू ,रोशन साहू, नरेश साहू, पुखराज साहू, भागवत साहू, गुलाल राम साहू, सुरेश साहू, रत्नू राम साहू एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने