मगरलोड।1 जनवरी नए वर्ष पर गौरव ग्राम मेघा में मड़ई का आयोजन किया गया था। मड़ई में रात्रि 8 बजे बंटची से युवक घायल हो गया। जिसे रात्रि में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मगरलोड पहुंचाया गया। स्वास्थ्य लाभ ले रहे है पीड़ित युवक ने बताया कि उनके साथी भाई के साथ विवाद हो रहा था। जिसे शांत कराने गया हुआ था।तभी किसी ने उसे पीछे से चाकू मार दिया। जिससे बेहोश होकर गिर गया। रात्रि में अंधेरा होने के कारण आरोपी को पहचान नहीं सका। पीड़ित युवक के दाहिना पेट व बाया जंघा पर चोट लगी है। घटना की जानकारी रात्रि में मगरलोड पुलिस को पीड़ित परिवार ने दे दी थी।
पुलिस संदेह के आधार पर गांव के चार युवक को थाने में बुलाकर पूछताछ के बाद छोड़ दिया। फिलहाल आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी राजेश जगत ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है। पकड़े जाने पर उचित कार्यवाही की जाएगी। ज्ञात हो कि मगरलोड पुलिस की निष्क्रियता के कारण क्षेत्र में जुआ, सट्टा, गांजा ,नशीली दवाई अवैध महुआ शराब का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है। पुलिस कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर वाहवाही बटोर रही है। थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले फरियादी के साथ थाने में पदस्थ विवेचना अधिकारी के व्यवहार से पीड़ित फरियादी अपमानित महसूस करते है। विवेचना अधिकारी पीड़ित पक्ष की शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर आरोपी पक्ष को बचाने में लगे रहते है। जिससे फरियादी असंतुष्ट होकर उच्च अधिकारी से गुहार लगाते है। मगरलोड पुलिस क्षेत्र में गस्त पेट्रोलिंग में बहुत कम नजर आती है।
एक टिप्पणी भेजें