शीतला मंदिर में हुई चोरी के चार आरोपी गिरफ्तार,नगरी पुलिस एवं सायबर पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही

  

 


आरोपियों से मंदिर में चोरी किये गये सामान सहित नगदी रकम किया गया बरामद

धमतरी। नगरी के शीतला मंदिर में हुए चोरी के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मंदिर के पुजारी प्रार्थी सत्यम् कुमार सोम नगरी ने 17 जनवरी को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 16-17 की दरमियानी रात  शनिचरी बाजार के पास स्थित शीतला माता मंदिर को ताला तोड़कर शीतला माता के चांदी का छत्र किमती करीबन 50000 रूपये तथा दानपेटी को तोड़कर रखे रकम करीबन 10-15 हजार को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा 457,380 भादवि० कायम किया गया।


 पुलिस अधीक्षक प्रशान्त ठाकुर, अति० पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू के मार्गदर्शन में  एसडीओपी नगरी मयंक रणसिंह के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुये अज्ञात आरोपी की एवं माल मशरूका की पतासाजी में थाना प्रभारी नगरी निरीक्षक दिनेश कुमार कुर्रे के नेतृत्व में नगरी पुलिस पतासाजी करते हुये घटना में शामिल 4  आरोपियों को रिपोर्ट के 48 घंटे के भीतर गुरुवार को गिरफ्तार किया। मंदिर में चोरी हुये चांदी के छत्र किमती 50000 रूपये एवं नगदी रकम 1015 रूपये जप्त किया गया है। 

चारो आरोपियों जागेश्वर उर्फ जग्गु पिता भुखउ राम ध्रुव उम्र 34 वर्ष, सुरज ध्रुव पिता परसराम ध्रुव उम्र 31वर्ष संतोष ध्रुव पिता धासुराम ध्रुव उम्र 33 वर्ष तीनो चुरियारापारा नगरी निवासी औरगोपाल ध्रुव पिता रामजी ध्रुव उम्र 20 वर्ष साकिन धमतरी को थाना नगरी द्वारा विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


आरोपियों को पकड़ने एवं कार्यवाही करने में निरीक्षक दिनेश कुमार कुर्रे, सउनि एनआर साहू, सउनि अनिल यदू सउनि सूरजपाल साहू, योगेश ध्रुव, तरूण कोकिला, सौरभ साहू, नवदीप ठाकुर तथा सायबर सेल प्रभारी नरेश बंजारे, प्रआर देवेन्द्र राजपूत, आरक्षक कमल जोशी, आरक्षक आनंद कटकवार, आरक्षक धीरज डरसेना, आरक्षक बिरेन्द्र सोनकर, कृष्णा पाटिल शामिल रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने