जो भक्त श्रीराम कथा का रसपान करेगा, उसका जीवन सफल हो जाएगा : रंजना साहू




अमलीडीह में त्रिदिवसीय संगीतमय मानसगान प्रतियोगिता के शुभारंभ में विधायक ने किया लाखों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण


धमतरी।ग्राम अमलीडीह मे त्रिदिवसीय संगीतमय मानस गान प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक के द्वारा पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया। सर्वप्रथम विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य में विधायक की अनुशंसा से स्वीकृत लाखों से निर्मित विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण मानस प्रांगण में किया गया। जिसके अंतर्गत हाई स्कूल भवन में अहाता निर्माण कार्य का भूमिपूजन, स्कूल भवन में भवन में कंप्यूटर कक्ष निर्माण कार्य भूमिपूजन , अपशिष्ट ठोस पदार्थ कक्ष निर्माण का भूमिपूजन,  गौरा चौक पुरानी बस्ती में कला मंच एवं सीसी रोड निर्माण कार्य का लोकार्पण, हाई स्कूल भवन में कला मंच का लोकार्पण सहित गांव में हो रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर समस्त आए हुए अतिथियों का स्वागत सम्मान मानस प्रचार समिति के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। 


विधायक ने धर्म मंच को संबोधित करते हुए समस्त श्रद्धालु जनों से कहा कि जो भक्त श्री राम कथा का श्रवण करेगा उसका जीवन सफल हो जाएगा क्योंकि बिना सत्संग के मानव का जीवन अधूरा है कलयुग में भवसागर से पार होने के लिए प्रभु का गुणगान करना अति आवश्यक है। सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ने समस्त निर्माण कार्यों की बधाई दी एवं श्रीराम प्रभु को प्राप्त करने के लिए समस्त मानव समाज को अध्यात्म की ओर जाने की बात कहा। जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू ने कहा कि निरंतर क्षेत्र में धर्म को जगाने के लिए विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित हो रही है जिससे पूरा क्षेत्र धर्ममय हो गया है। 

इस कार्यक्रम मुख्य रूप से आमदी मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु, जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, जनपद सदस्य मानिकलाल साहू, केशव साहू, पुनाराम साहू, बलदाऊ राम साहू, सरपंच शिवदयाल साहू, उपसरपंच जय नारायण साहू, नीलमणि साहू गुलाब राम साहू, जितेंद्र साहू, नरेंद्र साहू, संतोष साहू, ओम प्रकाश निर्मलकर, कविता बाई, सेवती बाई, लक्ष्मी बाई, रुकमणी बाई,  सकून बाई, किरण बाई, गंगूराम साहू, गूनेश्वर साहू, रोहित साहू, कैलाश साहू, झाड़ू राम, बोधराम साहू, छन्नू राम, बोधि राम, अश्वनी, धनीराम ,शांताराम धूरसिंहराम साहू, गरीबूराम साहू, पवन साहू सहित मानस प्रचार समिति के सदस्य एवं श्रीराम कथा रसपान करने धर्मप्रेमी श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने