यूथ कांग्रेस ने की ऑडियो वायरलकर्ता पर कार्रवाई की मांग, थाने में की शिकायत

 


मगरलोड। सोशल मीडिया में ऑडियो वायरल मामले में ब्लॉक यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप सोनी ने पुलिस थाना में लिखित आवेदन कर सोशल मीडिया में तोड़ मरोड़ कर साजिश के तहत गलत ढंग से ऑडियो वायरलकर्ता पर कार्रवाई की मांग की है। यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने  बताया कि 7 जनवरी की रात्रि 8:30 बजे बिना फिटपास के  रेत की अवैध परिवहन की सूचना मोबाइल के माध्यम से थाना प्रभारी को दी थी। तीन हाईवा जो बिना फिटपास के अवैध परिवहन कर रहा था। जिसकी जानकारी पूर्व में थाना प्रभारी को दी थी। 


रेत की अवैध परिवहन का कार्य थमने के बजाय लगातार चल रहा है। यूथ कांग्रेस के जागरूक कार्यकर्ता होने के नाते वाहन रोककर बिना फिटपास की रेत परिवहन क्यों कर रहे हो चर्चा की गई। इस संबंध में वाहन चालक द्वारा कोई शिकायत नहीं किया है। किंतु अन्य तीसरे व्यक्ति ने यूथ कांग्रेस अध्यक्ष के पद एवं मान सम्मान को धूमिल करने तोड़ मरोड़ कर ऑडियो वायरल किया। जिससे व्यक्ति के मौलिक अधिकारों का हनन हुआ है। मामले को बगैर जाने एवं समझे फर्जी तरीके से ऑडियो वायरल करना अवैधानिक एवं जन सूचना क्रांति का उल्लंघन है। फर्जी ऑडियो वायरलकर्ता पर कार्रवाई करने लिखित आवेदन करते समय दिलीप सोनी अध्यक्ष ब्लॉक यूथ कांग्रेस ,भूपेश सिन्हा उपाध्यक्ष नगर पंचायत मगरलोड, गणेश साहू उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस सोमनाथ सिन्हा मीडिया प्रभारी पारसमणि साहू महामंत्री यूथ कांग्रेस, गीतेश साहू जोन अध्यक्ष, जगमोहन साहू शहर अध्यक्ष, वेदराम कोसले शहर उपाध्यक्ष, राजा गंजीर शहर सचिव, गणेश्वर साहू मंत्री,लूमन साहू सदस्य, ऋषि कुमार साहू ,तारा साहू ,गोपाल सिन्हा, जुगल किशोर, वतन बाडिया ,अभिषेक निर्मलकर उपस्थित रहे।

इस संबंध में थाना प्रभारी  राजेश जगत ने बताया कि यूथ कांग्रेस द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच पश्चात दोषी के ऊपर कारवाई किया जाएगा।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने