छः प्लाटून का मार्च पास्ट और सात सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुति
धमतरी।जिला मुख्यालय में 74 वां गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह 26 जनवरी को डॉ.शोभाराम देवांगन स्कूल के एकलव्य खेल परिसर में आयोजित किया जाएगा। सुबह नौ बजे से मिनट-टू- मिनट कार्यक्रम का अंतिम अभ्यास कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के मार्गदर्शन अनुसार किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रियंका महोबिया की उपस्थिति में सम्पूर्ण कार्यक्रम का अभ्यास किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि का समारोह स्थल में आगमन से लेकर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, राज्यगीत, परेड निरीक्षण, मार्च पास्ट, प्लाटून कमांडर से परिचय, स्कूली विद्यार्थियों का सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न विभागों में विकास की झलक दर्शाती झांकियों का प्रदर्शन, पुरस्कार वितरण आदि आयोजन का पूर्वाभ्यास किया गया।
उपर्युक्त अधिकारियों ने समारोह स्थल में मंच, बैठक व्यवस्था, सात सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के पहले और बाद में विद्यार्थियों के जाने की व्यवस्था, 14 विभागों द्वारा निकाली जाने वाली विकास कार्यों की झांकियां, छः प्लाटून का मार्च पास्ट, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को पुरस्कार वितरण, आदि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, जिससे कि समारोह पूरी गरिमा और उल्लास के साथ आयोजित किया जा सके। ज्ञात हो कि ड्रेस रिहर्सल के दौरान संयुक्त कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी ने मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहकर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्कूली बच्चे और अन्य मौजूद रहे।
*मार्चपास्ट* -मुख्य समारोह में छः प्लाटून द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा। इनमें जिला पुलिस बल पुरूष, महिला, नगर सेना बल पुरूष, महिला, एनसीसी सीनियर डिविजन बालक और बालिका शामिल है।
*सांस्कृतिक कार्यक्रम* -शासकीय श्रवण बाधित विद्यालय का देशभक्ति नृत्य तेरी मिट्टी में मिल जावां, एकलव्य आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह का छत्तीसगढ़ी आदिवासी नृत्य जुरमिल करबो वृक्षारोपण भुंइयां ला हरियाबो, मेनोनाइट इंग्लिश स्कूल का देशभक्ति नृत्य वंदेमातरम, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय बठेना के विद्यार्थियों द्वारा छत्तीसगढ़ी नृत्य बारामासी प्रस्तुत किया जाएगा। इसी तरह मॉडल अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चों द्वारा देशभक्ति नृत्य जय हो, विद्याकुंज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोहरसी द्वारा मिजो डांस नादि-नादि, सेजस गोकुलपुर के विद्यार्थियों द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य केशा रिलो और पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास के विद्यार्थियों द्वारा बस्तरिहा नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।
*झांकी* -मुख्य समारोह में 14 विभागों द्वारा झांकी निकाली जाएगी। इनमें वन विभाग द्वारा कृष्ण कुंज विकास एवं ईको-टुरिज्म की थीम पर झांकी निकाली जाएगी। इसी तरह कृषि विभाग द्वारा फसल विविधिकरण ’मिलेट मिशन के संग’, राजीव गांधी शिक्षा मिशन द्वारा स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश माध्यम स्कूल और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की थीम पर झांकी निकाली जाएगी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) में संचालित गतिविधियां, समाज कल्याण विभाग द्वारा सियान, दिव्यांग अउ तृतीय लिंग, सुरता रखिहौ सब्बो झिन हल होही समस्या ऊही दिन थीम पर झांकी की प्रस्तुति दी जाएगी।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा हर घर नल हर घर जल, आयुक्त नगरपालिक निगम द्वारा श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स, स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना ’जो न पहुंचे पाएं हम तक हम पहुंचे उन तक’ की थीम पर झांकी निकाली जाएगी। उद्यानिकी विभाग द्वारा सामुदायिक बाड़ी खुशहाली हमारी, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा वन अधिकार मान्यता पत्र वितरण एवं पोस्ट क्लेम किए गए कार्य, पशु चिकित्सा विभाग द्वारा नस्ल5 सुधार कार्यक्रम, सहकारिता विभाग द्वारा आदर्श धान उपार्जन केन्द्र और पुलिस विभाग द्वारा नक्सलियों के खिलाफ जवानों की कार्रवाई की थीम पर मुख्य समारोह स्थल पर झांकी निकाली जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें