सदर दक्षिण वार्ड स्थित गांधी आश्रम में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देकर मनाया कुष्ठ निवारण दिवस,समाज सेविको द्वारा बाटा गया जरूरी सामान
धमतरी।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को सोमवार को राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण दिवस के रूप में मनाया गया।नगर निगम की ओर से सदर दक्षिण वार्ड स्थित गांधी आश्रम रानी बगीचा कुष्ठ आश्रम में श्रद्धांजलि समारोह करवाया गया। उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि महापौर विजय देवांगन एवं समाज सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। समारोह की अध्यक्षता जीव जन्तु बोर्ड के सदस्य मदन मोहन खंडेलवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उषा गुप्ता संचालिका लेडीज क्लब धमतरी,के एल चंद्राकर पूर्व चिकित्साधिकारी, माधुरी शर्मा अध्यक्ष लेडीज क्लब,प्रभा श्रीवास्तव अध्यक्ष लिनेस क्लब के रूप में शिरकत की।
महापौर विजय देवांगन ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना था कि देश कुष्ठ रोग मुक्त हो,वह कुष्ठ रोगियों से घृणा नहीं करते थे बल्कि खुद उनके घाव पर मरहम पट्टी किया करते थे। उन्होंने कुष्ठ आश्रम के लिए जमीन दान करने वाले पंडरी राव कृदत,नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष के के ढांढ ,पूर्व चिकित्सक अधिकारी के एल चंद्राकर एवं पूर्व के समस्त पालिका अध्यक्षों को कुष्ठ रोग निवारण में किए गए कार्यों पर आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।
चिकित्सा विज्ञान की आधुनिक खोज से तैयार दवाइयों से सेहत विभाग कुष्ठ रोगियों का मुफ्त इलाज कर रहा है। जिले में कुष्ठ रोग लगभग समाप्त हो चुका है। उन्होंने कुष्ठ रोगियों की सेवा को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि बताया।
समाज सेवियों ने वितरण किया आवश्यक समाग्री
उक्त कार्यक्रम ने दौरान श्रीमती प्रतिभा सुरेश गुप्ता द्वारा फल,लेडीज क्लब द्वारा भोजन, यशोदा चंद्राकार ने शॉल एवम लिनेश क्लब द्वारा चावल वितरण किया गया।
इस अवसर पर समाज सेवी प्रतिभा गुप्ता,आरती कौशिक, उषा गुप्ता,जानकी गुप्ता,यशोदा चंद्राकार,नीता रणसिंह,साधना साहू,शारदा साहू उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन कामिनी कौशिक ने किया। आभार-प्रदर्शन एमआईसी सदस्य एवं पार्षद केंद्र कुमार पेंदरिया ने किया।
रानी बगीचा में निवास रथ वासियों ने महापौर को सुनाई अपनी समस्या
कार्यक्रम के पश्चात रानी बगीचा के वासियों ने महापौर को स्ट्रीट लाइट,साफ सफाई जैसे समस्याओं से अवगत कराया जिस पर महापौर ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को स्ट्रीट लाइट सुधारने,नाली सफाई की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया।
एक टिप्पणी भेजें