निर्वाचन कार्य के प्रति उदासीनता बरतने की वजह से
धमतरी। प्रभारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) प्रियंका महोबिया ने उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ.एम.एस.बघेल को कारण बताओ सूचना जारी किया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक डॉ.बघेल द्वारा निर्वाचन कार्य के लिए अधिग्रहित शासकीय वाहन को 7 जनवरी की शाम पांच बजे तक जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया था, किन्तु उन्होंने नियत समयावधि के बाद भी वाहन उपलब्ध नहीं कराया। इस संबंध में सहायक अधीक्षक द्वारा वाहन उपलब्ध कराने हेतु दूरभाष पर चर्चा करने पर डॉ.बघेल द्वारा वाहन चालक की तबियत खराब होने की बात कही गई। इससे स्पष्ट होता है कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति उदासीन और निर्वाचन की महत्ता को अनदेखा किया। इसकी वजह से उप निर्वाचन कार्य प्रभावित हुआ।
यह कृत्य निर्वाचन निर्वाचन से संबंधित लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 167 का उल्लंघन दर्शाता है। इसके मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस संबंध में समाधान कारक जवाब तीन दिनों के भीतर लिखित में प्रस्तुत करने के निर्देश उप संचालक को दिए। साफ तौर पर कहा गया है कि नियत समयावधि पर जवाब प्रस्तुत नहीं किया जाता है, तो उनके विरूद्ध एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार रहेंगे।
एक टिप्पणी भेजें