डोमा में आयोजित कैरियर गाइडेंस में विद्यार्थियों को दिए गए टिप्स
भूपेंद्र साहू
धमतरी।जिला साहू संघ धमतरी एवं परीछेत्र साहू समाज डोमा के संयुक्त तत्वाधान मे बाबा सत्यनारायण स्वामी के समर्पण दिवस के अवसर पर मातृ-पितृ पूजनओर कैरियर गाइडेन्स कार्यक्रम का आयोजन बाजार चौक डोमा जिला धमतरी मे किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ साहू समाज के पदाधिकारिययों की उपस्तिथि में मां कर्मा की आरती के साथ साहू समाज के ध्वजारोहण, राजकीय गीत के साथ हुआ।
युवाओं के बीच कैरियर गाइडेन्स ट्रेनर के रूप मे अनुराग महावार युवाओं से जुड़े।उन्होंने युवाओं से खुल कर बात की। गोल क्या है, आप भविष्य मे क्या बनना चाहते हैं अपने अपना क्या गोल सेट किया है बताया।शार्ट टर्म गोल,लांग टर्म गोल जैसे विषयों पर चर्चा की। जिसके जवाब मे युवाओं ने कहा कि मेरा शार्ट टर्म गोल बोर्ड में टॉप करना है। लांग टर्म गोल सेना मे जाना, इंजीनियरिंग, डॉक्टर, समाज सेवक, नर्स,शिक्षक बनना जैसे विभिन्न गोल्स बताये।
जिला साहू संघ धमतरी ने उपस्थित छात्र छात्राओ,पालकों एवं सामजिक पदाधिकारियों की उपस्थित मे परीक्षा पर चर्चा करते हुए सभी विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए घोषणा की गई कि वर्त्तमान मे 10 वी 12 वी की बोर्ड परीक्षाएं होने वाली है जो भी समाजिक छात्र बोर्ड की परीक्षा मे टॉप 10 मे आएंगे उन सभी छात्रा छात्राओं को जिला साहू संघ धमतरी द्वारा 25000 दिए जाएंगे। सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले समाज के युवाओं के लिए आगामी 21 अप्रेल दानवीर भामाशाह की जयंती के अवसर पर बुक बैंक की स्थापना की जाएगी,जहाँ से साहू समाज के छात्र निशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बुक ले संकेंगे। इससे समाज के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के दौरान बुक खरीदने की आवश्कता नही होगी।कार्यक्रम मे अतिथि के रूप् मे चंद्रकांत कौशिक अपर कलेक्टर धमतरी सहित जिला साहू संघ धमतरी, तहसील साहू संघ भखारा, परीक्षेत्र एवं ग्रामीण साहू संघ डोमा के पदाधिकारी एवं समाजिक जन उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें