पुलिस सहायता केंद्र पुरुर की कार्यवाही
धमतरी। गांजा की तस्करी एवं परिवहन के रोकथाम हेतु पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर की पुलिस पार्टी शनिवार को उप निरीक्षक अरुण कुमार साहू स्टॉफ के साथ एमसीपी कार्यवाही हेतु फागुनदाह तिराहा ग्राम पुरूर के पास वाहनों की चेकिंग कार्यवाही की जा रही थी। उसी दौरान बोलेरो वाहन क्रमांक MP 18-T-3451 आया जिसे रोककर नाम पता पूछने पर ड्रायवर सीट पर बैठा व्यक्ति अपना नाम शोक हरण लोकेश पिता रमाकांत उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सरईटोला थाना राजेन्द्रग्राम जिला अनुपपुर (मप्र) एवं बगल सीट पर बैठा व्यक्ति अपना नाम मनोज कुमार तेन्दवे पिता लल्ला प्रसाद उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सोनियामार थाना राजेन्द्रग्राम जिला अनुपपुर (मप्र) का रहने वाल बताया। तलाशी लेने पर बोलेरो वाहन क्रमांक MP 18-T-3451 के पीछे सीट के पीछे 7 पैकेट गांजा 33.200 किग्रा किमती 3,32,000 रूपया मिला। बताया कि वह जयपुर उड़ीसा से गांजा लेकर एमपी में खपाने की तैयारी में थे। घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन क्रमांक MP 18-T-3451 को जप्त कर धारा 20 ( ख ) NDPS ACT के तहत कार्यवाही की गई।
कार्रवाई में पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर प्रभारी उप निरीक्षक अरूण कुमार साहू प्रधान आरक्षक लुसन कुमार चन्द्राकर, आरक्षक लिखन साहू,किशोर साहू गुणेश यादव, छोटू सोनकर, उमाशंकर जारके, संदीप यादव, जितेन्द्र सिन्हा शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें