भूपेंद्र साहू
धमतरी।रूद्री थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरारी में सोमवार को हुए पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से लगभग 800 मीटर तक के दायरे में भूकंप जैसा महसूस हुआ। फैक्ट्री में काम कर रहे लगभग 6 मजदूरों की जान बच गई है। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच की बात कह रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बरारी में स्थित पटाखा बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई। जिसके बाद भयानक विस्फ़ोट हुआ जिससे आसपास के पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पटाखा बगोदाम में जब आग लगी तो उसके बाद एक जोरदार धमाका हुआ और गोदाम के अंदर रखे ड्रम हवा में कई मीटर ऊपर तक उड़ गए। मजबूत कांक्रीट का छत भी उड़ गया। बताया गया कि इस वक्त लगभग 6 कर्मचारी काम कर रहे थे जो दूसरे कमरे में थे, जैसे ही विस्फोट हुआ उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही रुद्री पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंचते ही मोके पर आसपास इकट्ठा लोगों को दूर हटाया। दो फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एएसपी मेघा टेंभुरकर, एसडीएम विभोर अग्रवाल मौके पर पहुंचकर उचित कार्रवाई की बात कही।आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें