मगरलोड।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षा की समय सीमा घोषणा किया जा चुका है। बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से प्रारंभ है। जिसकी शिक्षा विभाग की तैयारी जोरों पर है। मगरलोड विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनीष ध्रुव ने बताया कि विकासखंड में बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए है। 10वीं व 12 वीं बोर्ड परीक्षा संपन्न कराने के लिए विकासखंड में 12 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगपुर,पठार, अमलीडीह, मोहेरा, कुंडेल, बालक शाला मगरलोड ,करेली छोटी ,बोरसी, मेघा ,भेंड्री, करेली बड़ी, हसदा स्कूल शामिल है।
दसवीं बोर्ड परीक्षा में छात्र 760 ,छात्रा 919 कुल टोटल 1679 छात्र-छात्राएं, बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 620 छात्र, 900 छात्राएं कुल टोटल 1520 छात्र-छात्राएं परीक्षा दिलाएंगे। परीक्षा केंद्रों के प्राचार्य को निर्देशित किया गया कि परीक्षा व्यवस्था में लगने वाले संसाधन समग्री सुचारू रूप से व्यवस्थित करने कहा गया है। परीक्षा सुबह 9 से 12.15 बजे तक आयोजित है। बोर्ड परीक्षा में नकल रोकथाम के लिए जिला स्तर पर मगरलोड विकासखंड के लिए एक उड़नदस्ता टीम गठित की गई है। जो परीक्षा केंद्रों में सतत निगरानी करते रहेंगे।
एक टिप्पणी भेजें