मोबाइल एसेसरीज, बाइक, टाटा मैजिक,धान चोरी के मामले में दो आरोपी धरे गए

 




धमतरी।6 फरवरी को लेखन बंजारे के मकान ग्राम उसलापुर में चैनल गेट एवं दरवाजा के ताला को तोड़कर घर के अन्दर हाल में रखे 30 कट्टा धान,7 बोरी डीएपी,7 बोरी यूरिया को कोई अज्ञात चोरी कर ले गया।प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। 


मुखबीर की सूचना पर  संदेही ठाकुर राम साहू एवं कामता साहू निवासी बोडरा, थाना अर्जुनी को पुलिस हिरासत में लेकर थाना लाया गया। ठाकुर राम साहू ने बताया कि 5-6 माह पहले श्यामतराई मंडी के सोरिद शराब भट्ठी के पास बाईक चोरी की थी।

4 फरवरी को वह अकेला  धमतरी से चोरी के मोटर सायकल से रेकी करने देमार गया था। राईस मिल के सामने नागवंशी मोबाईल रिपेयरिंग दुकान का रेकी कर रात करीब 12 बजे उसी मोटर सायकिल से देमार गया और वहां नागवंशी मोबाईल से एक सीपीयू.,ईयर फोन, मोबाईल चार्जर,मोबाईल बैटरी, ब्लूटुथ,ग्लास गार्ड,चार्जिंग केबल,मोबाईल कव्हर, मोबाईल डिस्प्ले,मोबाईल रिपेरिंग मशीन, मोबाईल टच को दो अलग-अलग प्लास्टिक बोरों में भरकर चोरी कर ले गया और चोरी किये गये सभी सामानों को लेकर उसलापुर गया। 


कुछ सामान को बेचने के लिये निकाला और बाकी सामानों को उसलापुर संबलपुर रोड भारत गैस गोदाम के पास रोड किनारे पैरावट में बोरी सहित छिपाकर रखा था। उसके दूसरे दिन शाम करीब चोरी किये गये सामान को जहां छुपाकर रखा था वहां जाकर देखा तो चोरी का सामान वहां नहीं था उसे कोई ले गया था।7 फ़रवरी को ठाकुर राम और कामता साहू दोनों चोरी किये मोटर सायकल से रात्रि में मारूती शोरूम के पास गये रात्रि करीब 11 बजे मारूती शोरूम के बाजू वाहन बाजार के बाहर खड़ी छोटा हाथी  सीजी 05 डी- 10951 को चोरी कर ले गये। दोनों छोटा हाथी मे उसलापुर गये यहां बस्ती के पहले बना एक नया मकान से 19 कट्टा धान एवं 4 बोरी यूरिया, 4 बोरी डीएपी खाद को छोटा हाथी में डालकर रात्रि करीब 12 बजे ले गये और सबलपुर मोड़ के पास आकर खड़ी किये मोटर सायकल को छोटा हाथी में डालकर राजिम ले गये। रात्रि में सभी दुकान बंद था, तो धान को बेच नही पाये और छोटा हाथी एवं उसमें लोड धान व खाद को लेकर ग्राम बहेरापाल टीकरापारा में एक बयारा के पास खड़ी कर मोटर सायकल से ठाकुर राम और कामता साहू दोनो अपने घर बोहरा स आ गये। 

चोरी का मोटर सायकल, मोबाइल एसेसरीज, चोरी किये छोटा हाथी और उसमें रखा धान एवं खाद को बरामद किया गया।आरोपी ठाकुर राम साहू पिता हिन्छा राम साहू उम्र 29 वर्ष साकिन बोडरा (स)  और कामता साहू पिता तामेश्वर साहू उम्र 22 वर्ष साकिन बोडरा (स) को गिरफ्तार किया गया।उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में एएसआई.राजेंद्र सोरी, प्रआर. विजय पति, अनुप साहू, आर.खेमु हिरवानी शामिल रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने