हादसे में ट्रक का डीजल टैंक फटा,ट्रैफिक जवान की तत्परता से बड़ा हादसा टला

 


धमतरी।नेशनल हाईवे से गुजर रहे ट्रक को बोलेरो के चालक ने ठोकर मार दी, जिससे उसका टैंकर फट गया। इसी दौरान यदि कोई चिंगारी आ जाती है तो बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन ट्रैफिक जवान की सूझबूझ से यह टल गया।


 सोमवार सुबह जगदलपुर से रायपुर की ओर कच्चा लोहा भरकर ट्रक क्रमांक सीजी 17 केएन 9981 जा रहा था। जैसे ही रत्नाबांधा चौक में पहुंचा था उसी दौरान एक तेज रफ्तार बोलेरो ने ट्रक के साइड में टैंक को ठोकर मार दी। जिससे टैंक फट गया। इसी दौरान वहां पर तैनात ट्रैफिक जवान गणपति डिंडोलकर ने तुरंत रुकवाया। तब तक टैंकर से डीजल बहने लग गया था।जवान ने ड्राइवर अमजद से डीजल टैंकर को हाथ से दबा कर रखने कहा तब तक एक नया ड्रम खरीद ले आया। टैंकर में 350 लीटर डीजल भरा हुआ था।रेत भी सड़क में बिछाया गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई थी। इस तरह से बड़ा हादसा टल गया।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने