महापौर विजय देवांगन, दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी ने हटकेशर में सामुदायिक और रंगमंच का किया भूमिपूजन

 


धमतरी।हटकेशर वार्ड स्थित उत्सव नगर कामना मंदिर के पास रंगमंच और सामुदायिक भवन का विधिविधान से सम्पन्न हुआ।जिसके मुख्य अतिथि महापौर विजय देवांगन,अध्यक्षता द्विव्यांग जन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी, विशिष्ट अतिथि एमआईसी मेम्बर राजेश ठाकुर, ईश्वर देवांगन शहर अध्यक्ष, गीतांजली प्रीतम महिलांगे पार्षद,लखन पटेल एल्डरमेन, पंडित राजकुमार तिवारी पुरोहित कामना मंदिर रहे।मंत्रोच्चार के साथ भूमिपूजन और शिलालेख का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर विजय देवांगन ने कहा की  ईश्वर देवांगन मुझसे मिलकर हमेशा वार्ड की समस्याओं से अवगत कराता रहा,आज इसी का परिणाम है कि वार्ड की समस्याओं को दूर करते हुए 10 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हुआ जिससे समिति के लोगो को धार्मिक सांस्कृतिक एवं अन्य आयोजन के लिए किसी प्रकार के समस्या ना हो। 


मोहन लालवानी ने कहा की कांग्रेस पार्टी हमेशा विकास को गति प्रदान करने वाली पार्टी है आप सभी के आशीर्वाद और सहयोग से ही हम नगर निगम में विजय देवांगन के नेतृत्व में सरकार बनाए है और पूरे सक्रियता से महापौर शहर में विकास कार्य कर रहे है।

शहर अध्यक्ष ईश्वर देवांगन ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे वार्ड समिति के समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए महापौर और पार्षद ने अपने निधि से राशि स्वीकृति दिलाकर निराकरण किया,समिति सदैव आभारी रहेगा।


इस अवसर पर अंबर चंद्राकर, डिगेश देवांगन,रुमेश देवांगन, छन्नू पटेल,अरुण देवांगन,राजेन्द्र देवांगन,भूपेंद्र देवांगन,त्रिभुवन वर्मा,सुमेरी पटेल,राज सोनवानी, सुरेश पटेल,हीरा साहू, लाला यादव,गोपाल यादव,सागर पटेल, पुलेश सेन,अशोक ठाकुर,दिनेश देवांगन,सुबेलाल देवांगन,सन्नी देवांगन,धर्मिन देवांगन,सोहद्रा यादव,भुनेश्वरी देवांगन,पूर्णिमा देवांगन, प्रीति  देवांगन,झुनि साहू,गीता मिश्रा, हेमलता देवांगन,कमलेश्वरी देवांगन,शेष बाई देवांगन,इंजीनियर मनीष साहू सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने