शाम ढलते ही बाजे गाजे में झूमे देवी देवता
ऐतिहासिक सामूहिक रेला पाटा नृत्य प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन
धमतरी। रेला पाटा ऐंदाना होड़जोड़ प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम,विशिष्ट अतिथि धमतरी विधायक रंजना साहू,कांग्रेस के युवा नेता आनंद पवार,पार्षद दीपक सोनकर, सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू, विजय साहू सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश महासचिव विनोद नागवंशी,प्रदेश सचिव सर्व आदिवासी समाज जयपाल ठाकुर,प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रभाग सुभाष परते,कंदर्प राज सिदार राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रभाग अखिल भारतीय गोंड़वाना महासभा,आदिवासी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीनू नेताम,मनोज साक्षी सहित आदिवासी समाज के प्रदेश पदाधिकारी मंच पर उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अरविंद नेताम ने कहा कि आदिवासी समाज ही अभी तक अपनी पहचान बनाकर रखा है समाज की नई पीढ़ी भी अपनी पहचान और संस्कृति को समझे। सभी देशों में मूल निवासी है उनकी सोच एक बराबर है अपने संस्कृति,पूजा पद्धति के बारे में सोचते रहते है। आदिवासी आज की चिंता करने वाले है कल की नही। धमतरी विधायक रंजना साहू ने कहा कि आदिवासी समाज प्रगति के पुजारी है और प्रकृति के संरक्षण के लिए सदा तत्पर रहते है आदिवासी समाज जल जंगल बचाने के लिए हमेशा संघर्ष रहते हैं यह समाज बहुत भोला-भाला और सादगी पूर्ण जीवन दर्शन के साथ जीते है इनकी अपनी रीति नीति है जिसको संरक्षण करने की जरूरत है।
कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा अन्य समाज के प्रमुखों को सम्मानित किया गया। साथ ही पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान युवाओं को समाज की ओर से सम्मानित किया गया।
देर शाम कार्यक्रम स्थल में देव व्यवस्था की अतभूत समागम देखने मिला,बाजा गाजा में आंगा पेन और डांग डोली करसाड़(झूमना)किया।जिसे देखने और उनका दर्शन करने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
इस अवसर पर आयोजन समिति के संरक्षक जीवराखन लाल मरई,ललित नरेटी,किरण नरेटी,प्रमोद कुंजाम,नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा,अवनेंद्र साहू,आर पी सम्भाकर,ममता टण्डन,संगीता ठाकुर,ईश्वरी नेताम, ढालूराम ध्रुव,उदय नेताम,महेश रावटे, शिवचरण नेताम,डॉ एआर ठाकुर, कोषाध्यक्ष कमलनारायण ध्रुव, शिव नेताम,श्यामलाल नेताम, निखलेश देवान,महेश साहू, आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुंजाम,संतोष कुंजाम, वेदप्रकाश ध्रुव,हेमंत ध्रुव,रामेश्वर मरकाम,तिजेन्द्र कुंजाम,हरिशंकर मरकाम,दिग्विजय सिंह ध्रुव, देवराज नेताम,बंटी मरकाम, खुशबू मरकाम,रविन्द्र नेताम, विजेंद्र मंडावी,दुर्गेश मंडावी, खिलेश नेताम,मोती टेकाम,दिव्या मरकाम,शिवानी ठाकुर,इशिका ध्रुव,पूजा मंडावी आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें