राजपुर में दंतैल हाथी ने मचाया उत्पात,वन विभाग टीम कर रही निगरानी

 


पवन निषाद

मगरलोड। धमतरी जिला जंगली जानवरों का बसेरा बन गया है।आये दिन जंगली जानवर गांव की तरफ रुख ले रहे है। शुक्रवार की रात्रि लगभग 11:30 बजे मोहदी वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम राजपुर में एक दंतैल हाथी ने गांव में घुसकर खूब उत्पात मचाया। गांव में हाथी घुसने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया । रात्रि में ही वन विभाग को सूचना मिलने पर गजराज वाहन की टीम से वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी हाथी पर सतत निगरानी बनाए रखे हुए थे।


दंतैल हाथी ने मंशा यादव, सहदेव ध्रुव की धान की फसल को रौंदा, सुकुल साहू के बाड़ी को नुकसान पहुंचाया। नवाडीह प्राथमिक स्कूल के मुख्य गेट को तोड़कर पाईप लाईन को क्षतिग्रस्त कर दिया। अजन सिन्हा के केला पेड़, उपसरपंच लीला फग्गू यादव की केला व गन्ने को खाया। उसके बाद विक्रम सिन्हा के गेहूं खेत को रौद कर जंगल की तरफ चला गया।दंतैल हाथी गांव में 4 घंटे से ज्यादा रहा। मोहंदी वन परिक्षेत्र अधिकारी सुनील कुमार खोबरागड़े ने बताया कि रात्रि में दंतैल हाथी राजपुर गांव में घुस गया था। विभाग द्वारा हाथी को भागने के लिए पटाखा फोड़ा गया।गजराज वाहन से हाथी पर नजर बनाए रखे हुए। आसपास के गांव सरगी , सोनेवारा, मोहदी, जामली, बेलोरा, बोदलबाहरा, गावों में मुनादी कराई गई है कि कोई अकेला जंगल तरफ न जाए।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने