डोमा में जिला स्तरीय मातृत्व एवं युवा संगोष्ठी का आयोजन

 


धमतरी।जिला साहू संघ धमतरी, तहसील भखारा, परिक्षेत्र एवं ग्रामीण साहू समाज डोमा के सयुक्त  तत्वाधान मे बाबा सत्यनारायण स्वामी के समर्पण दिवस के अवसर पर समाज के प्रत्येक स्तर के सामाजिक पदाधिकारियों, माताओं -बहनों एवं युवा साथियों को समाज के प्रति उनका कर्तव्य, सेवा -समर्पण-सहयोग एवं उनकी भागीदारी का बोध कराने हेतु मातृत्व एवं युवा संगोष्ठी का आयोजन बाजार चौक डोमा जिला धमतरी  मे किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समाजिक पदाधिकारियों, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय अतिथि वक्ताओं द्वारा सत्यनारायण बाबा एवं माँ कर्मा की पूजन -अर्चनसे किया गया।

नारी  सशक्तिकरण के विषय में अतिथि वक्ता धमतरी विधायक रंजना डीपेन्द्र साहू ने कहा कि हम नारियों का घर -परिवार, समाज में जो विशेष योगदान है उस हिसाब से अब हमें सम्मान मिलने लगा है l वे सभी क्षेत्रों में नये आयाम प्राप्त कर एक आदर्श रूप प्रस्तुत कर रहीं है।

समाज में हमारा कर्तव्य विषय पर वक्ता अखिल भारतीय  तैलिक महासभा के राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष रिपुसूदन साहू ने अनेकों प्रेरक प्रसंगो के माध्यम से बताया कि सामाजिक बंधु -बहनों, भाइयों एवं पदाधिकारियों द्वारा समाज हित में में किया गया त्याग, समर्पण, सहयोग के साथ छोटा या बड़ा कार्य करना हमारा सामाजिक कर्तव्य है l हमें हमेशा अपने समाज को संगठित करने हेतु कार्य करते रहना चाहिए l समाज के नेतृत्वकर्ता का साथ देना उनके आदेश -निर्देशो का पालन करना सबसे बड़ा सामाजिक कर्तव्य है।


 समाज का इतिहास, दशा और दिशा विषय पर  छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने बताया कि हमारे साहू समाज का स्वर्णिम इतिहास रहा है।हमारा साहू समाज एक बड़ा समाज है,हमारा दायित्व भी बड़ा होता है। हमें अपनी पुरखों की दी हुई सीख,संस्कृति, परंपरा और संस्कार को आगे बढ़ाते हुए अपने  घर -परिवार मांगलिक कार्यों के समय पर्यावरण संतुलन  बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण जरूर करना चाहिए l जिस घर में बहू को बेटी का स्थान दिया जाता है वह घर स्वर्ग बन जाता है l सर्व समाज के साथ सामाजिक समरसता बनाकर ही समाज की उन्नति कर सकते है।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अवनेन्द्र साहू,सचिव लीलाराम साहू, चोवाराम, उपाध्यक्षगण तोरणलाल, केकती  अमरदीप, प्रदेश उपाध्यक्ष मालक राम,महिला संयोजक चंद्राकला, गोविंदराम, कोषाध्यक्ष गणेश राम, संगठन मंत्री नंदकुमार, गोपीकिशन,  संगठन सचिव केशवराम, युवा प्रकोष्ठ सह संयोजक वीरेंद्र साहू, महामंत्री  राजेंद्र, उपेंद्र, पुनाराम योगेश्वर, गीताराम, खम्मन, जितेंद्र, लखन, नंदझरुखा, विनेश्वर, गुपेश, हेमंतसाहू, मोहित, रुपेश, टॉलसिंह  किरण सोनबेर, मीडिया प्रभारी भूपेंद्र साहू, कार्यकारिणी सदस्य  तहसील अध्यक्षगण रोहित साहू,  राधेश्याम साहू, कामता साहू, , तोषण साहू,  परिक्षेत्र अध्यक्ष , प्रहलाद, श्यामलाल, मदन,  राजेंद्र, डेरहुराम,  नंदकुमार, ललित चौधरी, नारद,निरंजन, रामकिशुन, बलराम, गिरधारी, प्रहलाद, होमेंद्र, रामचंद्र, राकेश, डोमार, राजू, प्रफुल्ल, नीलमणि, जीतेन्द्र, रिखीराम, प्रेमलाल, पोखराज,  रोहित,  असमत, रामा, उमेश, हिरेन्द्र, नरेश, छन्नू,   रूपेंद्र ,यशोदा, कुंती, ख़ुशी, गुंजा, दमयंती, भुनेश्वरी, चंद्रभागा, खिलेश्वरी गनेश्वरी, जागेश्वरी, पूर्णिमा, पामीन, रंजना,  ओमकुमारी,  जानकी, दुर्गा, ललिता, आरती, ज्योति,  विजयलक्ष्मी गंजीर, संतकुमारी, केवल, उमाकांत, राजकुमार, श्यामसुंदर  देवेंद्र,  भरतराम, राजू साहू, के साथ जिला,समस्त तहसील, परिक्षेत्र एवं ग्रामीण के सामाजिक पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने