भूपेंद्र साहू
धमतरी। अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सरसोपुरी में सरपंच सहित उसके साथी पैरावट जलाने का आरोप लगाते हुए युवक की इतनी पिटाई की कि उसकी मौत हो गई। आखिरकार सरपंच सहित 11 साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17 मार्च की सुबह करीबन 4 बजे खेत मे रखे धान पैरावट को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा जला देने पर सरपंच रिंकु सेन उर्फ पोषण सेन, तारेन्द्र यादव, रविन्द्र यादव, सुभाष कुमार यादव, कामता यादव, विनोद कुमार यादव, हर्ष कुमार ध्रुव, हिरामन यादव, एमन कुमार नागवंशी, ज्ञानदास साहू, त्रिलोचन ध्रुव ने खिलेश्वर यादव के द्वारा खेत के धान के पैरावट को जलाया है कहकर दोपहर 12.30 बजे सभी लोग खिलेश्वर यादव को गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का एवं डंडा से मारपीट किये। खिलेश्वर यादव को उपचार हेतु शास अस्प धमतरी 108 एम्बुलेन्स वाहन से ले गये जहां पर उपचार कराने के बाद परिजनों द्वारा बेहतर ईलाज के लिए खिलेश्वर यादव को एम्बुलेन्स से रायपुर ले जाते समय रास्ते में मौतो गई।मृतक को परिजनों द्वारा घर ले गए। मर्ग जांच पर मृतक खिलेश्वर यादव का घटना स्थल निरीक्षण किया गया एवं मृतक खिलेश्वर यादव का शव पंचनामा कार्यवाही कर मृतक के शव को पीएम हेतु जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने पीएम कर शर्ट पीएम रिपोर्ट दिए। जिसमें मृतक की मृत्यु शाक एण्ड कोमा डेथ ऑफ नेचर होमोसाइडल बताया।
थाना प्रभारी गगन बाजपेयी ने बताया कि मर्ग जांच पीएम रिपोर्ट एवं संकलित साक्ष्य के आधार पर भुनेश्वर यादव की रिपोर्ट पर खिलेश्वर यादव पिता विष्णु यादव उम्र 40 वर्ष साकिन सरसोपुरी थाना अर्जुनी के हत्या के आरोप में रिंकु सेन उर्फ पोषण सेन, तारेन्द्र यादव, रविन्द्र यादव, सुभाष कुमार यादव, कामता यादव, विनोद कुमार यादव, हर्ष कुमार ध्रुव, हिरामन यादव, एमन कुमार नागवंशी, ज्ञानदास साहू, त्रिलोचन ध्रुव को धारा 302,147,148,149 भादवि के तहत गिरफ्तार किया गया।
एक टिप्पणी भेजें