ब्लैक स्पॉट में दुर्घटना रोकने दी महत्वपूर्ण सलाह
भूपेंद्र साहू
धमतरी। अंतर्विभागीय लीड एजेंसी के अध्यक्ष सहायक पुलिस महानिरीक्षक संजय शर्मा ने जिले में 1 जनवरी 2023 की स्थिति में चिन्हाकित नए ब्लैक स्पॉट अमलतासपुरम कालोनी से सुमीत बाजार अमर पेट्रोल पंप के आगे एंव ग्राम संबलपुर को-आपरेटिव बैक से आर्शीवाद राईस मिल तक का आकास्मिक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान ब्लैक स्पॉट अमलतासपुरम कालोनी से सुमीत बाजार अमर पेट्रोल पंप तक के स्पॉट के अवलोकन में पाया गया कि रोड के दोनो ओर व्यवसायिक दुकान एंव पेट्रोल पंप की दूरी कम होने से यातायात का दबाव अधिक रहता है।लोगों के द्वारा व्यवसायिक दुकान सुमीत बाजार एंव पेट्रोल पंप से निकलने के दौरान सीधे न चलकर तिरछे रोड़ क्रॉस करते है, साथ ही मार्ग के किनारे दुकाने लगने से दृष्यंत की कमी होने से दुर्घटना घटित होना पाया गया।
उक्त स्थान पर दुर्घटना में कमी लाने हेतु अमलतासपुरम कालोनी के आगे एंव पेट्रोल पंप के आगे दोनो ओर रंबल स्ट्रीप लगाने सुमीत बाजार व पेट्रोल पंप के बीच ट्राफिक कोड के माध्यम से रोड़ डिवाईड करने मार्ग के किनारे लगे ढेलों को दुर हटाने सलाह दी।
ग्राम संबलपुर को-आपरेटिव बैक से आर्शीवाद राईस मिल तक ब्लैक स्पॉट के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मार्ग के मिडीयन में बने क्रॉसिंग की दुरी अत्यधिक होने से लोगो द्वारा राँग साईड चलते है।रोड में प्रकाश व्यवस्था की कमी होने, मार्ग के दोनो ओर बस्ती होने एंव मार्ग पार करने के लिये ओवरब्रिज नही होने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, उक्त स्थल पर मिडियन में बने क्रॉसिंग के दोनो ओर हेजार्ड मार्कर बोर्ड सुचनात्मक संकेतनात्मक बोर्ड लगाने एंव राँग साईड चलने वाले पर अधिक से अधिक प्रवर्तन कार्यवाही के साथ समझाईश देने का सलाह दी गई।
निरीक्षण के दौरान रक्षित निरीक्षक के देव राजू, यातायात प्रभारी सत्यकला रामटेके, सहायक उप निरीक्षक सुरेश नेताम, प्रधान आरक्षक चमन सिंह सड़क सुरक्षा सेल, प्रधान आरक्षक हीरेसिंग सोरी आरक्षक संतोष ठाकुर, संदीप यादव, प्रेमन मरकाम उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें