हाईटेक कैमरों से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की सुरक्षा हुई पुख्ता

 



परिंदा भी पर मारने पर कैमरे में हो जाएगा कैद


धमतरी। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की सुरक्षा को लेकर नगर निगम गम्भीर है। महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह, आयुक्त विनय कुमार पोयाम, जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी के निर्देश पर प्लांट में हाईटेक कैमरा लगाया गया है। इस कैमरे की खासियत है कि जूम करने पर करीब 500 मीटर की दूरी तक का नजारा स्पष्ट दिखाई दे रहा है, कैमरे में हाईपावर लेंस का कमाल है कि छोटा परिंदा भी अगर पर मारता है तो वह कैमरे में कैद हो जाएगा। प्लांट के एरिया को अंदर-बाहर दोनो तरफ से कैमरे से कव्हर किया गया है, ताकि प्लांट में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। कैमरा लगाने के दौरान जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी वाटर ट्रीटमेन्ट प्लांट पहुंचे, उन्होंने ठेकेदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।


 

 वैसे तो प्लांट में 24 घण्टे कर्मचारियों की तैनाती रहती है, फिर भी अगर कोई शरारती तत्व प्लांट को नुकसान पहुंचाने या किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने की कोशिश करते है तो वे कैमरे की नजर से बच नहीं सकेंगे वहीं कर्मचारी भी पूरी गम्भीरता से ड्यूटी करेंगे क्योंकि लापरवाही बरतने से कैमरे के सहारे से मॉनिटरिंग होने से लापरवाही सामने आ जाएगी। प्लांट की सुरक्षा के साथ व्यवस्था बेहतर बनाने की बहुउपयोगिता को देखते हुए हाईटेक कैमरा लगाया गया है। निरीक्षण के दौरान क्लोरीन, एलम आदि की उपलब्धता की भी जानकारी ली गयी।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने