अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में दर्री पहुँची विधायक,विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही बहनों को किया सम्मानित
धमतरी।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित वूमेन विथ विंग्स प्रोग्राम द्वारा महिलाओं का सम्मान और ब्यूटी पार्लर के छोटे-छोटे उद्यमियों को किट वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि धमतरी विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने दीप प्रज्जवलित कर किया। वुमन विथ विंग्स प्रोग्राम में महिलाओं के उत्थान के लिए काम करते हैं। इसमें छोटे-छोटे उद्यमी महिलाएं जो ब्यूटी पार्लर, सिलाई और ऑटो चलाने काम करती हैं। उन्हें आगे बढ़ाने के लिए विविध प्रशिक्षण उपलब्ध कराते हैं। ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर हो सके। इस वर्ष महिला दिवस के अवसर पर ब्यूटी पार्लर के छोटे-छोटे महिला उद्यमियों को किट वितरण किया गया, साथ ही योगा मैडिटेशन और विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भोथली मंडल महिला मोर्चा के द्वारा विविध पारंपरिक खेल के आयोजन के साथ-साथ आत्मनिर्भर बन रहे मातृशक्तियों का सम्मान विधायक रंजना डीपेंद्र साहू एवं भाजपा भोथली मंडल महिला मोर्चा की अध्यक्ष गीतेश्वरी साहू ने किया एवं सभी मातृ शक्तियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
मुख्य अतिथि रंजना साहू अपने सम्बोधन में कहा कि इस पुरुष प्रधान समाज में महिलाएं अलग- अलग क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और आत्मनिर्भर हो रही हैं। इसी तरह आप सभी को अपने कार्यक्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ना हैं और परिवार कि जिम्मेद्दारियों का निर्वाह भी करना हैं,समाज कार्य करने की संकल्प शक्ति,इच्छा शक्ति,निर्णय शक्ति हमारी मातृशक्ति की पहचान है।हम मातृशक्तियों को गौरवान्वित महसूस होता है कि घर समाज से लेकर आर्थिक राजनीतिक सभी क्षेत्रों में मातृशक्तियों का योगदान सराहनीय एवं वंदनीय रहा है और निरंतर नए आयाम गढ़ रहे हैं। पूरे देश के मातृशक्ति के लिए गौरव की बात है कि हमारे देश के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति महिला शक्ति है, देश के प्रधानमंत्री मोदी ने मातृशक्तियों के आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेक योजनाएं एवं सुविधाएं दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच गीतेश्वरी निरंजन साहू ने किया। कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा सदस्य ममता सिन्हा, नीलू रजक, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के छत्तीसगढ़ ओकेशनल प्रशिक्षण कार्यक्रम के स्टेट हेड विद्यासागर चौहान, धमतरी क्लस्टर हेड मोती लाल देवांगन, प्रोग्राम एसोसिएट संजय कुम्भकार, ब्यूटी पार्लर ट्रेनिंग सेंटर के सेंटर हेड चंद्रकांत देवांगन, हॉस्पिटलिटी ट्रेनिंग सेंटर के सेंटर हेड हरेश साहू, प्रोग्राम ऑफिसर ललित कुमार साहू, प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर भानू राम साहू, सरीता सिंह, चेतन, ग्रामीण अध्यक्ष शिवकुमार साहू, उप सरपंच शेखन लाल साहू, ग्राम पंचायत दर्री के सभी पंच, सचिव श्रीराम सिन्हा, रामचंद साहू, चोखे साहू, पंडित ललित शुक्ला, पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष रमेश साहू, वोमेन विथ विंग्स के 66 हितग्राही एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें