धीवर समाज के लोग धार्मिक यात्रा के लिए हुए रवाना

 


धमतरी। नवरात्र महोत्सव के तहत दूसरे दिन धीवर समाज धमतरी की ओर से धार्मिक यात्रा में रवाना हुए। तीन बसों में सवार होकर समाजजन चंडी माई मंदिर घुचापाली, बागबाहरा, खल्लारी मंदिर , कौशल्या माता मंदिर चंद्रपुरी आदि मंदिरों का दर्शन कर पूजा अर्चना कर धीवर समाज वा शहरवासियों की सुख समृद्धि खुशहाली की कामना करेंगे। नगर निगम के सभापति अनुराग मसीह ने तीर्थ यात्रियों को झंडा दिखाकर रवाना किया। 


उल्लेखनीय है कि  नवरात्र महोत्सव में हर साल धीवर समाज की ओर से धार्मिक यात्रा की जाती है । इसके पीछे समाजजनों का तर्क है कि घर परिवार समाजजन सभी लोग एक साथ सामूहिक धार्मिक यात्रा करने से आपसी सद्भावना और समरसता की भावना मजबूत करना है। महा संरक्षक परमेश्वर फूटान ने कहा कि मां शीतला देवी की कृपा से धीवर समाज आज उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है। समाज में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने का असर यह हुआ कि समाज के लोग भी अब मछली व्यवसाय से आगे बढ़कर डॉक्टर इंजीनियर, टीचर, कांट्रेक्टर, आदि क्षेत्र में आकर अपना सामाजिक दायित्व को निभा रहे है। अध्यक्ष  नर्मदा प्रसाद जगबेडहा ने बताया कि नवरात्र महोत्सव में मां शीतला देवी मंदिर परिसर में पूरे 9 दिनों तक विविध धार्मिक सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। छोटे बच्चो से लेकर बड़े बुजुर्ग और महिलाओं के लिए विविध कार्यक्रम होंगे। नवरात्र के दूसरे दिन मां चंडी मंदिर घुंचापाली बागबाहरा, खललारी माता और कोसिल्या माता मंदिर की दर्शन यात्रा में जाने वालों में प्रमुख रूप से समाज से पूर्व अध्यक्ष होरीलाल मत्स्यपाल, सोहन धीवर, सोनूलाल धीवर, राजू ओझा, शैलेंद्र नाग, लेखराम नाग, खूबलाल धरमगुड़ी, दुर्गेश रिगरी, ब्रम्हा नाग, तिरथ राम फुटान, हरीश मस्यपाल,गजेश कोसरिया समेत 150 तीर्थयात्री शामिल है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने