मुकेश कश्यप
कुरुद। शनिवार को चैत्र नवरात्रि के चतुर्थ दिवस पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा सहित अतिथिओं ने फीता काटकर परम्परानुसार जय माँ काली छत्तीसगढ़ महतारी मन्दिर कुरुद में चैत्र नवरात्रि मेले का भव्य शुभारंभ किया। श्री होरा ने विधिवत रूप से मेले परिसर में आमंत्रित अतिथिओं के साथ इसका शुभारंभ किया।उन्होंने सभी नगर व क्षेत्रवासियों को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक बधाई देते हुए मेले के लिए सादर आमंत्रित किया है। इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर,कुरुद मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर,नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, युकां जिला ध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी, नगर पंचायत सभापति मनीष साहू, मेला इंचार्ज श्री सिन्हा , ब्लॉक काँग्रेस महामंत्री चन्द्रप्रकाश देवांगन, पार्षद राघवेंद्र सोनी, रंजीत साहू, महेंद्र साहू, मंदिर अध्यक्ष सेवक राम साहू सहित गणमान्य उपस्थित थे।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जय माँ काली छत्तीसगढ़ महतारी मन्दिर विधिवत रूप से ज्योति कलश स्थापना की गई है। इस बार जय माँ काली व छत्तीसगढ़ महतारी मन्दिर कुरुद में घी ज्योत 53 व तेल ज्योत 464 ज्योत प्रज्वलित किये गए है।प्रतिदिन श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए उमड़ रहे है। साथ ही भव्य मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा मेले में मीना बाजार लगाया गया हैं।ज्ञातव्य है कि हर साल चैत्र नवरात्रि पर कुरुद में भव्य मेले का आयोजन होता है, जिसे देखने काफी संख्या में लोग उमड़ते है।इस बार मेले में ऑक्टोपस झूला, टोरा टोरा झूला, हवाई झूला, सुपर ड्रैगन, ब्रेकडांस झूला, भूत बंगला, मिक्की माउस, टाइटैनिक, रेंजर झूला, झूला बेबी, ट्रेन सालंबो झूला, मौत कुआं, मोटर बोड, मोटर साइकिल धूम, स्कॉर्पियो धूम, विभिन्न राज्य से आई सुसज्जित दुकानें व मीना बाजार आकर्षण का केंद्र होगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की कड़ी में रविवार को शाम 7बजे से 11बजे छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक लोक कला मंच झमाझम अरमरी खुर्द (रिवागहन) जिला दुर्ग।सोमवार शाम 7बजे से 11बजे लोक सरोवर छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम ग्राम कंडेल मंगलवार शाम 7बजे से 11बजे - लोक कला मंच मोर संगवारी ,(अष्टमी) बुधवार शाम 7बजे से 11बजे धरती के सिंगार भोथीपार (कला) राजनांदगांव।(नवमी) गुरुवार शाम 7बजे से 11बजे रंगझाझर लोककला मंच दहदहा की मनभावन प्रस्तुति होगी।
एक टिप्पणी भेजें