पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने खतरनाक ब्लैक/ग्रे स्पॉट का किया निरीक्षण

 


लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई, परिवहन विभाग,नगर निगम एवं यातायात के अधिकारी कर्मचारी को दुर्घटना रोकने, मौके पर दिये महत्वपूर्ण निर्देश


धमतरी।धमतरी में हो रहे दुर्घटनाओं में कमी, यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के मद्देनजर सोमवार को पुलिस अधीक्षक  प्रशांत ठाकुर ने सड़क सुरक्षा विभागों के उपस्थिति में विगत वर्ष में घटित दुर्घटनाओं के आधार पर चिन्हाकिंत खतरनाक ब्लैक स्पॉट संबलपुर, अमलतासपूरम, बठेना अस्पताल के पास, कोलियारी मोंड़ को ब्लैक एवं ग्रे स्पॉट में चिन्हित किया गया है, जिसका सुक्ष्मता से निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने अमलतासपूरम से अमर पेट्रोल पंप आगे बग्गा बार के बीच हो रही दुर्घटनाओं में कमी लाने अमलतासपूरम के पहले 50 मीटर, सुमीत बाजार के पहले एवं अमर पेट्रोल पंप के आगे बग्गा बार के पास रंबल स्ट्रीप व सूचनात्मक बोर्ड लगाने, अमलतासपूरम कालोनी से निकलने वाले वाहनों के गति नियंत्रण हेतु मुख्य मार्ग के 10 मीटर पहले रंबल स्ट्रीप लगाने, लोक निर्माण विभाग को बताया गया, साथ ही मार्ग के दोनो किनारे अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को व्यवस्थित करने एवं हाई मॉस्ट स्ट्रीट लाईट लगाने, मार्ग में बैठे व घूमने वाले अवारा मवेशियों को पकड़ने नगर निगम को बताया गया ।  बठेना अस्पताल से बठेना नहर के मध्य खतरनाक ग्रे स्पॉट के निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रवेश के 20 मीटर पहले वाहनों के गति नियंत्रण हेतु रंबल स्ट्रीप लगाने, डिवाईडरों में रंगाई पुताई करने, सूचनात्मक बोर्ड लगाने एनएचएआई को बताया गया। मार्ग के दोनो ओर दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर सामान फैलाकर रखे दुकानदारों पर कार्यवाही करने के साथ ही, बठेना अस्पताल बजरंग मंदिर के पास एम्बुलेंस को व्यवस्थित खड़े करने हेतु नाली के उपर मोटा स्लेब बनवाकर पार्किंग व्यवस्था करने बताया गया।


 निरीक्षण क्रम में ग्राम संबलपुर को-आपरेटिव बैंक बोड़रा मोड़ के पहले से आशीर्वाद राईसमिल तक खतरनाक  ब्लैक स्पॉट के निरीक्षण उपरांत एनएचएआई को बोडरा मार्ग जो मुख्य मार्ग में प्रवेश करता है, के पहले रंबल स्ट्रीप लगाने, सूचनात्मक बोर्ड, चेतवानीपरक बोर्ड लगाने के साथ ही क्रासिंग में हैजार्ड मार्कर बोर्ड लगाने निर्देशित किया गया। निरीक्षण क्रम में कोलियारी मछली पसरा से विक्की प्रोविजन कोलियारी तक खतरनाक  ग्रे-स्पॉट का निरीक्षण कर कोलियारी नहर शंकरदाह मार्ग के आगे 10 मीटर पर एवं कमलेश ट्रेडर्स के पास रंबल स्ट्रीप लगाने, रोड किनारे दोनो ओर झाड़ियों की सफाई करने व सूचनात्मक चेतवानीपरक बोर्ड लगाने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया। नगर निगम धमतरी को मछली व्यवसायियों को व्यवस्थित करने के साथ विद्युत व्यवस्था करने निर्देशित किया गया। उपरोक्तानुसार सुधारात्मक कार्यवाही से निश्चय ही दुर्घटना में कमी आयेगी।


 निरीक्षण के दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा, यातायात प्रभारी सत्यकला रामटेके, लोक निर्माण विभाग उप अभियंता मुरलीधर पैकरा, जिला परिवहन अधिकारी  अब्दुल मुजाहिद्दीन, एनएचएआई से साईड इंजीनियर अकाश अग्रवाल, कांट्रेक्टर श्रीकांत रेड्डी, नगर निगम से सहायक राजस्व अधिकारी दीपक पाण्डेय, सड़क सुरक्षा सेल प्रआर. चमन सिंह उपस्थित थे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने