रायपुर।श्री गुजराती समाज बिलासपुर द्वारा आयोजित श्रीनाथजी चरित्रामृत कथा के षष्ठम दिवस में सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी, लखमशी भानुशाली,महेंद्र राजपुरिया, हरी कटारिया धमतरी से शामिल होकर श्रीनाथजी विवाह खेल उत्सव कथा का रसपान किया। श्री गुजराती समाज भवन टिकरापारा, बिलासपुर में 24 फरवरी से कथा का आयोजन किया जा रहा जो 3 मार्च को पुरुषोत्तम महायज्ञ कुनवारा (महाप्रसाद) के साथ समापन होगा।
प्रीतेश गांधी प्रदेश अध्यक्ष सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश ने व्यासपीठ की पूजा अर्चना कर आशीष प्राप्त किया एवं वेदांताचार्य पूज्य गिरिराज शास्त्री का अभिनंदन कर आशीष प्राप्त किया। प्रीतेश गांधी ने कहा कि इस भागदौड़ की दुनिया में भगवान की कथा, पूजा एवं भक्ति ही शांति एवं आनंद का प्रमुख मार्ग है। भक्ति में ही शक्ति है। कथा के आयोजन के लिए प्रदेश अध्यक्ष श्री गांधी ने आयोजक समिति एवं यजमानों का धन्यवाद ज्ञापित कर बधाई दी। श्री गुजराती समाज बिलासपुर अध्यक्ष अरविंद भानुशाली, मुख्य यजमान चन्द्रिका बेन, चंद्रकांत भाई सचदेव बिलासपुर, भारती बेन, सुरेश भाई ठक्कर नागपुर, श्रीमती रमा बेन, घनश्याम भाई चतवाणी रायपुर, यजमान श्री जलाराम भक्ति वृन्द, बिलासपुर, लखमशी भानुशाली धमतरी, महेंद्र राजपुरिया धमतरी, हरी कटारिया धमतरी,केतन सुतारिया, जयेश पटेल, सतीश गोहेल, नरेंद्र चंदाराजा, नानजी भाई भानुशाली , शंकर भाई भानुशाली , प्रवीण भाई दामाणी जी, मनोज दामाणी, जम्मन भाई कक्कड़ बकुल भाई पटेल, हर्ष जानी, अंकित सुतारिया, अंकित चौहान, भारत कक्कड़, कार्तिक गोहेल, संजय मेहता , रेणुका बेन जानी, मिनल बेन सचदेव, भावल बेन कक्कड़, अमिता बेन सुतारिया , अल्पा बेन मेहता, निती बेन सावरिया, प्रियंका बेन सचदेव, मेघना बेन सानछात्रा, पदाधिकारी, वरिष्ठजन, समाजजन एवं गणमान्य नागरिक भारी संख्या में शामिल होकर कथा का रसतत्व प्राप्त कर रहे है।
एक टिप्पणी भेजें