धमतरी। धीवर समाज में नवरात्र महोत्सव की धूम है। मां शीतला मंदिर परिसर में रोजाना विविध कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। रविवार को पंचमी उत्सव पर समाज की ओर से भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई, जो रात को मंदिर परिसर पहुंची।
रविवार की देर शाम 5 बजे प्राचीन मठमंदिर परिसर में बड़ी संख्या में धीवर समाज के लोग एकत्रित हुए। इसके बाद डीजे की धुन में भक्ति संगीत मेें नाचते-गाते समाजजनों ने चुनरी यात्रा निकाली। यह चुनरी यात्रा धीवर समाज के महासंरक्षक परमेश्वर फुटान, अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा की अगुवाई में निकली, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्ग और महिलाएं शामिल हुई। हाथों में धर्म ध्वजा लेकर लोग चल रहे थे। इस बीच रास्ते में मां बम्बलेश्वरी मंदिर, मां विंध्यवासिनी मंदिर में समाज की ओर से श्रृंगार चढ़ाया गया। इसके बाद मां शीतला मंदिर पहुंचकर श्रृंगार और प्रसादी चढ़ाकर धीवर समाज और शहरवासियों की सुख-समृद्धि खुशहाली की कामना की गई।
चुनरी यात्रा में प्रमुख रूप से संरक्षक होरीलाल मत्स्यपाल, सोहन धीवर, फिरोज हिरवानी, केंद्र पेंदरिया सोनूराम नाग, भुवनलाल धीवर, प्रकाश नाग, केशव सपहा, गणेश कोसरिया, गैंदलाल कोसरिया, गिरधर धरमगुड़ी, जागेश्वर सपहा, अर्जुन नाग, कृष्णा हिरवानी, लेखराम नाग, खूबलाल धरमगुड़ी, शैलेन्द्र नाग, संध्या हिरवानी, आशा धीवर, सावित्री सपहा, शीला धीवर, मीना बैगा नाग, धृति हिरवानी, संतोष सार्वा, राजू ओझा, सुंदर नाग, बसंत नाग, यशवंत कोसरिया, होमशंकर हिरवानी, अजय मीनपाल, त्रिलोक मीनपाल, तीरथ फूटान, सूरज फूटान, गणेश नाग समेत बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।
एक टिप्पणी भेजें