हिंदी का पर्चा के साथ बोर्ड और महाविद्यालयीन परीक्षा शुरू
भूपेंद्र साहू
धमतरी।1 मार्च से माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड और रविशंकर विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालय की परीक्षा शुरू हो गई है। सभी में पहला पर्चा हिंदी का था। पहले दिन परीक्षा के दौरान मोबाइल रखे मिलने पर कॉलेज छात्रा का नकल प्रकरण बनाया गया।
1 मार्च से 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हो चुकी है सभी विषयों के विद्यार्थी के लिए पहला पेपर हिंदी का था।अलग-अलग सेट में आए प्रश्नपत्र से बच्चों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी। जिस स्कूल के छात्र थे उन्हें अन्य स्कूल में सेंटर दिया गया था।जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 95 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। जिसमें धमतरी ब्लॉक से 31, कुरूद ब्लाक से 20, मगरलोड ब्लाक से 18 और नगरी ब्लॉक से 26 शामिल है। नकल प्रकरण निल रहा।
इसी तरह पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के अंतर्गत फाइनल ईयर के विद्यार्थियों का परीक्षा शुरू हो चुका है।प्रथम पाली में पीजी कॉलेज में 14 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। एक छात्रा मोबाइल लेकर बैठी थी जिसका नकल प्रकरण बनाया गया। एमआरएम गर्ल्स कॉलेज में प्रथम पाली में 3 और द्वितीय पाली में 2 छात्रा अनुपस्थित रही। नकल प्रकरण निल रहा।
एक टिप्पणी भेजें