धमतरी। होली के मद्देनजर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में एसडीएम विभोर अग्रवाल, डीएसपी केके बाजपेई, टीआई प्रणाली वैद्य ने उपस्थित जनों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
मुस्लिम समाज ने बताया कि होलिका दहन के दिन शबे बरात का कार्यक्रम है इस वजह से मस्जिद के आसपास पुलिस बल तैनात होना चाहिए। अन्य विषयों में बताया गया कि होलिका दहन समय पर रोड के किनारे करें, ऊपर बिजली का तार ना हो। डीजे बजाने के लिए समय सीमा एवं ध्वनि माप का ध्यान रखना होगा। शराब पीकर और तीन सवारी दो पहिया वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई होगी। मुखौटा पर प्रतिबंध लगाया गया है इसे बेचने और लगाने पर भी कार्रवाई की जाएगी। सामान्य गुलाल का उपयोग करें, कीचड़, ग्रीस, पेंट आदि का उपयोग ना करें। बैठक में बीथिका विश्वास, श्यामा साहू, ज्योति बाल्मीकि, विनोद रणसिंह, सदर हाजी नसीम, वसीम कुरेशी, हकीम खान,डायमंड फिलिप,रिजनाल्ड पीटर आदि मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें