बजट सत्र में लगातार मुखर रही विधायक रंजना साहू,प्रदेश सहित धमतरी की मांगों को प्रमुखता से सदन में रखा

 


गुण और गुनाह दोनों की कीमत होती है इस सरकार को अपने गुनाहों की कीमत चुकानी पड़ेगी: रंजना साहू

धमतरी। छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र निरंतर चल रहा है जहाँ प्रश्नकाल में सदस्यों द्वारा अपने क्षेत्र की मांगों पर बात रखी जाती है।इस बीच धमतरी विधायक रंजना डिपेंद्र साहू लगातार सदन में मुखर दिखीं। विपक्ष की इकलौती महिला विधायक श्रीमती साहू ने सरकार को प्रदेश के विभिन्न विषयों में मजबूती से घेरा तो वहीं अपने क्षेत्र धमतरी की प्रमुख मांगों को मुखरता से रखा।श्रीमती साहू ने प्रदेश के सरकार को झूठ बोलने वाली वादाखिलाफी करने वाली सरकार बताते हुए कहा गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाने वाली यह सरकार लगातार शराब दुकानें खोलने के नए आयाम गढ़ रही है,बिना व्यवस्था के छत्तीसगढ़िया खेल का आयोजन जहाँ खिलाड़ियों को एक पुरस्कार तक नहीं दिया,छत्तीसगढ़िया खेल एवं रामायण प्रतियोगिता करवाने और उसका खर्च वहन करने सरपंचों पर दबाव बनाया गया।60 वर्ष से कम को रुपए एक हज़ार की पेंशन और 60 वर्ष से अधिक व्यक्ति को रुपए पंद्रह सौ की पेंशन इस सरकार ने चुनाव से पूर्व अपने जनघोषणा पत्र में लिखा था जिसे यह सरकार भूल चुकी है,विधवा एवं विकलांगजनों को पेंशन कब देगी यह सरकार,चार वर्षों से बेरोजगारी भत्ते की राह ताकते रहे प्रदेश के बेरोजगार युवा,और अभी चुनावी वर्ष में युवाओं को गुमराह कर रही सरकार वर्तमान योजना में नियमों की पेंच से 10 प्रतिशत बेरोजगारों को भी इस भत्ते की पात्रता नहीं मिल पाएगी।


बांधों में पर्याप्त मात्रा में पानी होने के बावजूद रबी फसल के लिए किसानों को पानी नहीं दिया गया,यूनिवर्सल हेल्थ स्किम योजना लाने वाली सरकार निशुल्क योजना तो नहीं ला रही बल्कि निशुल्क स्वास्थ्य बीमा योजना से 150 प्रकार की बीमारियों के इलाज को बाहर किया है,स्वयं को किसान हितैषी बताने वाली यह सरकार किसानों को कृषि पंप हेतु स्थाई कनेक्शन नहीं दे पा रही है जहाँ लो वोल्टेज की वजह से मोटर खराब होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिससे किसानों को आर्थिक दिक्कतें भी हो रही हैं। सरकार बार बार कहती है गोबर खरीदी सरकार नहीं करती समूह करते हैं लेकिन राजीव मितान क्लब बनाकर हर पंद्रह दिनों में गोबर खरीदी का पैसा सरकार द्वारा जारी कर सरकार के पैसों का उपयोग कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को खिश करने के लिए कर रहे हैं,इस सरकार ने अनेक योजनाओं को बजट में लाया लेकिन किसी भी योजना के मद में पैसा नहीं देने से कार्यों को शासकीय स्वीकृति नहीं मिल पा रही है,सुगम सड़क योजना के अंतर्गत 150 करोड़ के सड़क निर्माण कार्य पैसों के अभाव में 2 साल से लंबित हैं।धमतरीमें मेडिकल कॉलेज की मांग सरकार से बार बार किया लेकिन धमतरी के साथ इस सरकार ने भेदभाव किया,धमतरी विधानसभा के अंतर्गत दर्री खरेंगा सड़क के लिए बार बार मंत्री सहित विभागीय अधिकारियों से मिलने के बाद आज तक स्वीकृति नहीं मिली,धमतरी में विद्युत की सुगम आपूर्ति के लिए मांग करने पर 132 के व्ही के सब स्टेशन की स्वीकृति तो मिली है परन्तु आज तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है,ग्राम छाती एवं नगर पंचायत आमदी में पुलिस चौकी खुलने से अपराध पर नियंत्रण होंगे पुलिसिंग से क्षेत्र में व्याप्त भय से लोगों को राहत मिलेगी,वहीं ग्राम बिरेतरा, डाही, अंगारा,सेंचुआ और सेमरा का क्षेत्र कुरूद थाने से भखारा थाने शिफ्ट करने से आमजन को सुविधा दिलाने की मांग विधायक रंजना साहू ने सदन में किया और विभागीय मंत्रियों से जवाब मांगा।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने