भगवान श्री कृष्ण ने 'निष्काम कर्म' अर्थात् फल की इच्छा किए बिना कर्म करने का संदेश जग को दिया है : रंजना साहू
धमतरी ।भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा वरिष्ठ कुंजलाल देवांगन परिवार द्वारा भगवान श्री कृष्ण के आशीर्वाद से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन अपने गृहग्राम कानीडबरी में की जा रही है, जहां पर व्यासपीठ पर विराजमान भागवताचार्य के द्वारा भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाएं सहित मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम कथा, शिव पार्वती विवाह के कथाओं का बखान किया। इस अवसर पर अपने जीवन को सफल बनाने क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू श्रीमद् भागवत कथा रसपान करने पहुंची। सर्वप्रथम विधायक ने व्यासपीठ से आशीर्वाद लिए तदुपरांत भाजपा वरिष्ठ पूर्व जिलाध्यक्ष कुंजलाल देवांगन का साल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। कथावाचक महाराज ने सुमधुर संगीत के साथ देवाधिदेव भगवान भोलेनाथ शंकर पार्वती विवाह की कथा सुना रहे थे।
कथा रसपान कर विधायक ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने 'निष्काम कर्म' अर्थात् फल की इच्छा किए बिना कर्म करने का संदेश जग को दिया है, मानव जीवन के उद्धार के लिए श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करना अति आवश्यक है, धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन निश्चित ही हमारे जीवन को धन्य बनाने का सर्वोत्तम मार्ग है। इस पावन अवसर पर अपने जीवन को धन्य बनाने श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने विधायक के साथ जय हिन्दुजा, रेश्मा शेख, रितिका यादव, कृष्णा गोस्वामी, पंकज साहू सहित बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें