Bhupendra Sahu
धमतरी। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने फिर से एक बार मुहिम शुरू हो गई है।प्रतिबंधित पॉलिथीन,सिंगल यूज़ डिस्पोजल का धमतरी के कई दुकानों में बिक्री किया जा रहा है। इस मामले में गुरुवार को नगर निगम की टीम निकली। जहां इतवारी बाजार, गोल बाजार, रामबाग में पॉलीथिन का उपयोग करते पाए जाने पर उनसे जब्त किया गया। इस दौरान मुख्य मार्ग के 15 से 20 दुकानों में टीम ने दबिश दी जहां पर सिंगल यूज प्लास्टिक डिस्पोजल बेचते पाएगा उन दुकानदारों पर कार्रवाई भी की गई एवं समझाइश दी गई।
मिशन मैनेजर शशांक मिश्रा ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर प्रतिबंधित पॉलीथिन डिस्पोजल पर कार्रवाई की गई है। 5 दुकानदारों पर 3700 का चालान काटा गया। बाजारों में पॉलिथीन जप्त कर उन्हें फिर से उपयोग न करने की समझाइश दी। आगे बढ़े कार्रवाई की जा सकती है।
एक टिप्पणी भेजें