शराबी वाहन चालक,मोडिफाईड मोटर सायकल पर भी हुई कार्यवाही
धमतरी।यातायात पुलिस द्वारा पूर्व में सभी बैंको में जाकर अव्यवस्थित वाहनों को व्यवस्थित ढंग से पार्किंग में खड़े करने समझाईश दी गई थी। बंद पड़े पार्किंग को खुलवाकर पार्किंग कराया गया था। बैंक मैनेजरों को बैंक के कर्मचारियों व ग्राहकों के वाहनों को बैंक में बने पार्किंग स्थलों में पार्किंग कराने निर्देशित किया गया था।
शनिवार को शहर के यातायात व्यवस्था के दौरान भारतीय स्टेट बैंक के सामने अव्यवस्थित खड़े वाहनों को व्यवस्थित किया गया। मार्ग में खड़े 4 वाहनों को क्रेन से उठाकर चौकी लाकर चलानी कार्यवाही की गई।
पेट्रोलिंग के दौरान मोडिफाई साइलेंसर लगाकर वाहन चला रहे वाहन चालकों को चेक किया गया। जिसमें मोटर सायकल रायल इनफील्ड सीजी 19 बी एफ 1214 चालक द्वारा अपने वाहन पर मोडिफाईड साईलेंसर लगाकर चला रहा था, जिसे जप्त कर यातायात चौकी में मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही कर 1000 रूपये का समन शुल्क वसूल किया गया। चालक को भविष्य में दोबारा मोडिफाईड साईलेंसर लगाकर नही चलाने हिदायत दी गई।
शुक्रवार की रात 11:30 बजे बस स्टैण्ड के सामने शराब के नशे धुत टाटा सफारी क्रमांक सीजी 04 एचडी 7610 के चालक द्वारा खतरनाक ढंग से लापरवाहीपूर्वक चलाकर अपने वाहन को डिवाईडर के उपर चढ़ा दिया था, दुर्घटना होने की सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात एवं यातायात प्रभारी ने सउनि चन्द्रशेखर देवांगन, प्रआर. कमल साहू, जितेन्द्र कृदत्त को मौके पर पहुंचने निर्देशित करने पर तत्काल घटना स्थल में पहुचकर यातायात व्यवस्थित कर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को डिवाईडर से निकाला गया। वाहन चालक शराब के नशे में था। ब्रीथ एनालाईजर मशीन से चेक कर वाहन चालक के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम की धारा 184, 185 के तहत कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया जावेगा।
एक टिप्पणी भेजें