धमतरी। विधायक रंजना डीपेंद्र साहू की अनुशंसा से विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अनेक ग्राम पंचायतों में अहाता निर्माण कार्य, समुदायिक भवन निर्माण कार्य, शेड निर्माण कार्य जैसे अनेक निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिली है। जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत देवपुर देवांगन पारा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य राशि 06 लाख, ग्राम पंचायत मुड़पार में समुदायिक भवन निर्माण कार्य राशि 06 लाख, ग्राम पंचायत डोमा यादव पारा में सामुदायिक भवन के पास शेड निर्माण कार्य राशिफल 03 लाख, ग्राम पंचायत पोतियाडीह में साहू पारा में सामुदायिक भवन के पास शेड निर्माण कार्य राशि 06 लाख, ग्राम पंचायत रींवागहन में शेड निर्माण कार्य राशि 06 लाख, ग्राम पंचायत अंगारा साहू पारा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य राशि 06 लाख, ग्राम पंचायत कलारतराई में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य सिन्हा पारा राशि 06 लाख, ग्राम पंचायत बिरेतरा में आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 के पास सामुदायिक भवन में आहता निर्माण कार्य राशि 06 लाख, ग्राम पंचायत सेहराडबरी में शेड निर्माण कार्य राशि 06 लाख, ग्राम सिवनी (बारना) में समुदायिक भवन निर्माण कार्य बाजार पारा राशि 06 लाख, ग्राम पंचायत सारंगपुरी यादव पारा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य राशि 06 लाख, ग्राम पंचायत रुद्री दुलारी नगर में सीसी रोड निर्माण कार्य राशि 10 लाख, ग्राम पंचायत रीनवागहन सामुदायिक भवन साहू पारा में शेड निर्माण कार्य राशि 10 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति विधायक की अनुशंसा से क्षेत्र विकास कार्य हेतु मिली है। निरंतर क्षेत्र के विकास के लिए विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने सतत प्रयास की है, जिसके परिणाम स्वरूप अनेक ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य होंगे। निर्माण कार्य की स्वीकृति मिलने पर ग्राम पंचायत के सदस्य गण, समस्त क्षेत्रवासी, ग्रामीणजनों ने धन्यवाद ज्ञापित किए है।
एक टिप्पणी भेजें