होली त्योहार के मद्देनजर पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने शहर में किया फ्लैग मार्च

 


कलेक्टर एवं एसपी ने सभी समुदायों से त्यौहार शांति एवं  सदभावना पूर्ण मनाने की अपील की


धमतरी।आगामी आने वाले त्योहार होली ,शबे बारात को मद्देनजर जिला दण्डाधिकारी  रितुराज रघुवंशी एवं पुलिस अधीक्षक  प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में पुलिस विभाग एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मेघा टेंभुरकर साहू एवं एडीएम चंद्रकांत कौशिक के नेतृत्व में सोमवार की शाम पुलिस लाईन धमतरी से निकल कर पूरे शहर  एवं  धमतरी, अर्जुनी, रूद्री थानाक्षेत्रांतर्गत फ्लैग मार्च किया गया।आमजनों के बीच में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने एवं अपराधियों में पुलिस का भय हो इस उद्देश्य से लगातार शहर एवं सभी अनुभाग के थानों में पेट्रोलिंग कर फ्लैग मार्च की जा रही है।कलेक्टर एवं एसपी ने सभी समुदायों से त्यौहार शांति एवं सदभावना पूर्ण मनाने की अपील की।

फ्लैग मार्च की पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ने ब्रिफ किया एवं होली ड्यूटी शांति एवं सदभावना, सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने के निर्देश भी दिया।

फ्लैग मार्च पुलिस लाईन से निकल कर लक्ष्मी निवास, अंबेडकर चौक, सोरिद, अंबेडकर चौक, रत्नाबांधा चौक, कॉलेज मोड़, हटकेशर,रत्नाबांधा चौक, मकई चौक, सिहावा चौक, अर्जुनी मोड़, सिहावा चौक, अधारी नवागांव, शांति कालोनी, नहरनाका चौक, विन्ध्यवासिनी मंदिर,रामबाग,चमेली चौक, घड़ी चौक, अर्जुनी मोड़, लक्ष्मी निवास  विन्ध्यवासिनी मंदिर से कलेक्ट्रेट तिराहा रुद्री चौक से सिटी कोतवाली धमतरी में समाप्त हुआ।


फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू,एडीएम  चन्द्रकांत कौशिक, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय  के.के वाजपेई, उप पुलिस अधीक्षक यातायात  मणीशंकर चंद्रा, उप पुलिस अधीक्षक  सारिका वैद्य,उप पुलिस अधीक्षक नेहा राव पवार,एसडीएम धमतरी विभोर अग्रवाल, रक्षित निरीक्षक  के.देव राजू,थाना प्रभारी धमतरी  प्रणाली वैद्य,रूद्री शरद ताम्रकार,अर्जुनी  गगन वाजपेई, साइबर प्रभारी नरेश बंजारे,सूबेदार रेवती वर्मा सहित 200 पुलिस बलों के साथ  25 पुलिस गाडियों में फ्लैग मार्च किया गया।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने