भूपेंद्र साहू
धमतरी।परेवाडीह में लगभग 6 घंटे से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है ग्रामीण ग्राम पंचायत कार्यालय को चारों तरफ से घेर कर रखे हुए है। पंचायत के अंदर सरपंच टिलेश्वरी साहू और कुछ पंच मौजूद हैं।स्थिति को देखते हुए और पुलिस फोर्स बुलाया गया है। तनावपूर्ण माहौल को संभालने के लिए इस वक्त एसडीएम डॉ विभोर अग्रवाल, डीएसपी केके बाजपेई, सारिका वैद्य, एसडीओपी कुरूद कृष्ण कुमार पटेल, तहसीलदार तानसिंह खरे, अर्जुनी थाना प्रभारी गगन बाजपाई मौजूद हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि जो पंच और सरपंच अंदर हैं उन्हें बाहर निकाला जाए।यदि पुलिस उन्हें बाहर निकालती है तो उनकी जान का खतरा हो सकता है अब तक स्थिति तनावपूर्ण और कभी भी विस्फोटक हो सकती है। ग्रामीण बीच-बीच में पत्थरबाजी भी कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि सरपंच टिलेश्वरी साहू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था जो ध्वस्त हो गया। इसके बाद से ग्रामीण आक्रोशित हैं और माहौल तनावपूर्ण है। रात में कुछ भी घटना हो सकती है ऐसी आशंका जताई जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें