DSP यातायात ने किया बायपास मार्ग का सुरक्षा आडिट,मौके पर एनएचएआई को आवश्यक सड़क सुरक्षा उपकरण लगाने के निर्देश


धमतरी।नेशनल हाईवे में बन रहे बायपास के प्रारंभ होने से पहले सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाने उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा,यातायात प्रभारी सत्यकला रामटेके, एनएचएआई के कांट्रेक्टर श्रीकांत रेड्डी के साथ बायपास मार्ग संबलपुर से श्यामतराई तक का सुरक्षा आडिट किया गया। 

बायपास मार्ग में सुरक्षित, दुर्घटनारहित, निर्बाध यातायात व्यवस्था बनाने मौके पर ही बताया गया कि धमतरी की ओर से जाकर संबलपुर बायपास से मिलने वाले मार्ग के 50 मीटर पहले, पीपल के पेड़ के पास वाहनों के गति को नियंत्रित करने नौ लेयर का रंबल स्ट्रीप लगाने, पुल की उंचाई बढ़ाने के साथ पुल के दोनो ओर हैजार्ड मार्कर बोर्ड लगाने, रोड मार्किंग करने के साथ ही केट आई एवं रोड किनारे डेलीनेटर लगाया जाने, बायपास के पहले दोनो ओर सूचनात्मक बोर्ड लगाने बताया गया । श्यामतराई में मिलने वाले बायपास के पास मार्ग से लगे हाई टेंसन बिजली के तारों को हटाकर रोड किनारे शिष्ट कराने, रोड मार्किंग, कैट आई, डेलीनेटर, सूचनात्मक बोर्ड लगाने बताकर कार्य शीघ्र पूर्ण करने निर्देशित किया गया।बायपास प्रारंभ होने से शहर में यातायात के दबाव कम होने के साथ ही, आमजनों को सुरक्षित निर्बाध यातायात मिलेगी। 





0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने