धमतरी। राज्य शासन की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी आमजनों तक पहुंचाने तथा उसका लाभ दिलाने और जनता की समस्याओं का निराकरण त्वरित करने के उद्देश्य से कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 22 मई को धमतरी विकासखण्ड के ग्राम मोंगरागहन में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर लगाया जाएगा।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होने वाले जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों में हितग्राही मूलक जानकारियों के साथ नियत समय पर उपस्थित रहने के निर्देश कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए हैं।
एक टिप्पणी भेजें