भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट उद्यान में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की बहनों, संभावना कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के साथमौलश्री, पीपल, आँवला, नीम, गुलमोहर, आम, कचनार, बादाम, कदम्ब, जामुन, बरगद और अमरूद के पौधे लगाए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राही राधा यादव, कीर्ति केवट, राशिदा खान, रजनी लोधी, हर्षिका केवट, रमा बाई, राजकुमारी, माया पटेल, शबनम, रेखा सिंह, कंचन पांडे सहित अन्य बहनों ने पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ हितानंद शर्मा ने भी पौधा लगाया। नीलेश तिवारी ने अपनी जन्म वर्षगाँठ पर पौधा रोपा, उनके परिवारजन मेघा और अलंकृता तिवारी साथ थी। सामाजिक कार्यकर्ता शोभित मिश्रा और रंजीत सिंह चौहान भी पौध-रोपण में शामिल हुए।
एक टिप्पणी भेजें