धमतरी । शहर समता मंच इकाई की महासचिव ज्योति गुप्ता के संयोजन में फूड कोर्ट रिसाई पारा धमतरी में जुलाई माह की मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती को माल्यार्पण दीप प्रज्वलन तथा संस्था की प्रार्थना गीत दे दे मेरे अधरों को ज्ञान स्वर ,,,,,गाकर किया गया
शहर समता मंच धमतरी इकाई की जुलाई माह की मासिक काव्य गोष्ठी का गरिमा मय आयोजन सरोज शर्मा के मुख्य आतिथ्य ,नीला शर्मा की अध्यक्षता तथा अनीता अग्रवाल के विशिष्ट आथित्य में किया गया सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया। तत्पश्चात काव्य गोष्ठी का शुभारंभ हुआ। जिलाध्यक्ष श्रद्धा कश्यप ,उपाध्यक्ष विनीता पवार ,जिला सलाहकार कामिनी कौशिक, नीता रणसिंह ,योगिता गायकवाड ने प्रकृति पर्यावरण और पावस ऋतु पर केंद्रित अपनी अपनी प्रतिनिधि रचनाओं का पठन किया ज्योति गुप्ता और आरती कौशिक ने सावन पर आधारित खूबसूरत गीतों की प्रस्तुति दी जिसका उपस्थित सुधी जन श्रोताओं ने भरपूर आनंद उठाते हुए सराहना भी की। गोष्टी का सफल संचालन कामिनी कौशिक ने तथा आभार उषा गुप्ता ने प्रकट की।कार्यक्रम को सफल बनाने में कीर्ति शार्दुल, प्रभा चौबे ,गौरी इनदुरखया,किरण दुबे , उषा श्रीवास्तव दीपा लोढ़ा, अनीता खरिया का सहयोग एवं उपस्थिति प्रशंसनीय रही।
एक टिप्पणी भेजें